स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.99 लाख रूपए से शुरू

kushaq monte carlo-6

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो लाइनअप में टॉप वेरिएंट है और यह नियमित संस्करण की तुलना में 70,000 रुपये अधिक महँगा है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल जून 2021 में भारत में अपनी मिड-साइज एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था और इसे देश में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसकी मदद से कंपनी ने अपनी बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में भी सुधार किया है। हाल ही में कंपनी ने देश में कुशाक रेंज को विस्तार देते हुए इसके एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 12.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

अब स्कोडा इंडिया ने कुशाक रेंज में एक नए टॉप वेरिएंट को जोड़ा है, जो मोंटे कार्लो एडिशन है। भारत में स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन की कीमत 15.99 लाख रूपए से शुरू होकर 19.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस विशेष एडिशन को स्कोडा की अन्य मोंटे कार्लो एडिशन की तरह एक्सटीरियर और इंटीरियर में विजुअल ट्रीटमेंट मिले हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले अलग बनाने में मदद करते हैं।

इस एडिशन के एक्सटीरियर को ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि रेग्ययूलर मॉडल के क्रोम एलिमेंट को ब्लैक एलिमेंट के साथ बदल दिया गया है। इसके कारण यह अपने रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले काफी आक्रामक प्रतीत हो रही है। इसे देश में केवल टॉर्नेडो रेड और कैंडी व्हाइट कलर के साथ पेश किया गया है। इसे ऑक्टेविया आरएस 245 की तरह अलॉय व्हील मिला है और इसके टायर का साइज 205/55R17 है।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन के फ्रंट फेंडर पर मोंटे कार्लो की बैजिंग मिलती है, जबकि इंटीरियर की प्रमुख विशेषताओं के रूप में इसे स्टैंडर्ड ट्रिम्स के साथ उपलब्ध एनालॉग यूनिट की बजाय एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसे हाल ही में लॉन्च की गई स्लाविया से लिया गया है। एसयूवी के केबिन में ड्यूल टोन रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री है, जिसमें प्रमुख मोंटे कार्लो की बैजिंग है, जबकि सीटों, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ग्राफिक्स पर भी डुअल टोन थीम दिया गया है।

हालाँकि इस विशेष एडिशन के कई फीचर्स रेग्यूलर मॉडल की तरह हैं। इस तरह यह ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑल-एलईडी हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर सिंगल पेन सनरूफ आदि से लैस है।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस तरह यह 1.0-लीटर, टीएसआई, पेट्रोल और 1.5-लीटर, टीएसआई, 4-सिलेंडर पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है। पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल है।