स्कोडा कोडियाक की बिक्री 2022 के लिए हुई पूरी, कीमत में 1 लाख रुपए की हुई बढ़ोतरी

Skoda Kodiaq facelift-3

स्कोडा ने भारत में कोडियाक की कीमतों में 1 लाख रुपये की वृद्धि की घोषणा की है और इसे स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरिन और क्लेमेंट वेरिएंट में बेचा जाता है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपडेटेड कोडियाक को 10 जनवरी 2022 को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम एसयूवी की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। स्कोडा ने भारत में कोडियाक के सभी ट्रिम्स में 1 लाख रुपए की वृद्धि की घोषणा की है। ये नई कीमतें कोडियाक के दूसरे बैच के लिए मान्य होंगी, जो 1 अप्रैल 2022 से लागू होंगी।

बता दें कि नए अवतार में कोडियाक को कुछ कॉस्मेटिक सुविधाओं के साथ-साथ पावरट्रेन अपडेट दिया गया है। लॉन्च के समय एसयूवी की शुरुआती कीमत 34.99 लाख रुपए से लेकर 37.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कीमतों में नए संशोधन के साथ स्कोडा की इस प्रमुख पेशकश की कीमत अब 35.99 लाख रुपए से लेकर 38.49 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक हो गई है, जो 1 अप्रैल से मान्य होगी।

आधिकारिक लॉन्च के 24 घंटों के भीतर स्कोडा ने खुलासा किया था कि कंपनी ने 2022 की पहली तिमाही के लिए कोडियाक फेसलिफ्ट की सभी आवंटित यूनिट की बिक्री पूरी कर ली थी। इसलिए दूसरा बैच बढ़ी हुई कीमत के साथ उपलब्ध होगा। अब कंपनी ने स्कोडा कोडियाक की बिक्री 2022 के लिए पूरी कर ली है। नई कोडियाक 2.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसे ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिला है, जो सभी चारों व्हील को पावर भेजता है।Skoda Kodiaq faceliftइस फ्लैगशिप एसयूवी को कई सुविधाओं के साथ पेश किया गया है, जिसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, मिररलिंक के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, टू-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और क्रूज़ कंट्रोल आदि शामिल हैं।

इसके अलावा इस एसयूवी वेंटिलेटे फ्रंट सीटें, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 12-वे इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, 12-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम और 10-कलर्ड एंबिएंट लाइट की व्यवस्था शामिल हैं। सुरक्षा के लिए कार को नौ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और डायनेमिक चेसिस कंट्रोल मिला है।Skoda Kodiaq facelift-4कोडियाक भारत में केवल 7 सीटिंग लेआउट के साथ उपलब्ध है और खरीददारों के लिए यह एसयूवी मून व्हाइट मैटेलिक, स्टील ग्रे मैटेलिक, रेस ब्लू मैटेलिक और ग्रेफाइट ग्रे मैटेलिक के साथ चार कलर विकल्प में उपलब्ध है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और महिंद्रा अल्टुरस जैसी कारों से है।