भारत में Skoda Kamiq टेस्टिंग के दौरान दिखी, Creta और Seltos से होगा मुकाबला

Skoda Kamiq1

आगामी स्कोडा कॉमिक (Skoda Kamiq) को भारत में फॉक्सवैगन टी-रॉक (VW T-Roc) की तरह सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से लाया जाएगा, जिसके कारण इसकी कीमत 20 लाख रूपए हो सकती है

आगामी स्कोडा कॉमिक (Skoda Kamiq) एसयूवी एक बार फिर से भारत में  टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इस कार ने साल 2019 में जेनेवा मोटर शो में अपना डेब्यू किया था और इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। भारत में भी जल्द ही ये एसयूवी  लॉन्च हो सकती है और इसे पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार को भारत में सीबीयू रूट के माध्यम से ला सकती है और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc, हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जैसी एसयूवी से होगा। भारत में इस एसयूवी को नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया जाएगा और इसके कुछ एलिमेंट बीएमडब्ल्यू एक्स1 (BMW X1) की याद दिलाते हैं।

इस एसयूवी का लुक और स्टाइलिंग माडर्न कारों की अगुवाई करेगी। फ्रंट में कार के साथ स्प्लिट हेडलैंप और स्कोडा सिग्नेचर ग्रिल के साथ देखा जा सकता है, जबकि आगे बढ़ते हुए शॉर्प कैरेक्टर के साथ यह कुछ एलिमेंट नई स्कोडा ऑक्टेविया (2020 Octavia) से ले रही है।

Skoda Kamiq2

सामने आई तस्वीरों में स्कोडा कॉमिक के रूफ रेल, हॉरिजेंटल एल आकार का टेल लाइट, ड्यूल एक्जास्ट दिखे हैं, जो कि इसे टिपिकल यूरोपियन लुक देते हैं। कार वेरिएंट के आधार पर 18 इंच और 19 इंच के अलॉय व्हील से लैस होगी और डाइमेंशन में यह 4,241mm लंबी, 1,793mm चौड़ी और 1,531mm ऊंची होगी, जबकि व्हीलबेस 2,651mm का होगा। हालांकि यह यूरो स्पेक मॉडल का डाइमेंशन है और कंपनी इसी के साथ भारत में भी अपनी कार की बिक्री कर सकती है।

 

पावरट्रेन की बात करें तो नई स्कोडा कॉमिक (Skoda Kamiq) को तीन पेट्रोल, दो डीजल और एक सीएनजी इंजन के साथ इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया जाता है, जहां 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दो तरह के ट्यून के साथ है, जो कि क्रमशः 94 hp और 175 Nm व 113 hp और 200 Nm के पावर आउटपुट रेसियो के साथ है, जबकि रेंज टॉपिंग 1.5 लीटर 4 सिलेंडर TSI इंजन 148 hp की पावर और और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

इसी तरह 1.6 लीटर डीजल इंजन 113 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि 1.0 लीटर G-TEC (CNG पावर्ड) इंजन 89hp की पावर पर 160Nm का टॉर्क प्रोड्यूज करती है। सभी इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, जबकि वैकल्पिक रूप से 7-स्पीड DSG भारत में पेश किया जा सकता है, जो कि केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ होगा।

सेफ्टी के लिहाज से भी ये एसयूवी काफी दमदार होगी और यूरो स्पेक स्कोडा कॉमिक (Skoda Kamiq) को यूरो एनसीएपी (Euro NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार प्राप्त हुए हैं। हालांकि अभी इसके सभी फीचर्स सामने नहीं आए हैं, कंपनी इस कार की कीमत 20 लाख रूपए तक रख सकती है।