स्कोडा ने स्लाविया की कीमतें बढ़ाई, 60,000 रूपए तक हुई महँगी

skoda slavia-4

स्कोडा ने भारतीय बाजार में स्लाविया सेडान की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 30,000 रूपए से लेकर 60,000 रूपए की वृद्धि की है

स्कोडा स्लाविया को भारतीय बाजार में फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था और अपनी लॉन्च के तीन महीने बाद पहली बार इसकी कीमत में वृद्धि हुई है। मिड-साइज सेडान की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 30,000 रूपए से लेकर 60,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मूल्य संशोधन के बाद स्लाविया की कीमतें 10.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.39 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

यह कीमतें जून 2022 के महीने से लागू होती हैं। स्लाविया को भारतीय बाजार में एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन ट्रिम्स में बेचा जाता है। इसके अलावा स्कोडा मध्यम आकार की सेडान के साथ दो इंजन विकल्प प्रदान करती है, जिसमे एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। एक्टिव और एम्बिशन ट्रिम्स की कीमतों में 30,000 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाला स्टाइल वेरिएंट अब 40,000 रुपये महँगा हो गया है, जबकि स्लाविया स्टाइल का 1.5-लीटर वेरिएंट अब 60,000 रुपये महंगा हो गया है।

इसके अलावा निर्माता सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण स्लाविया में 10 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को 8 इंच के छोटे टचस्क्रीन सिस्टम से बदलने की योजना बना रही है। पहले एम्बिशन और स्टाइल ट्रिम्स 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आते थे, जबकि बेस एक्टिव ट्रिम 7-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट से लैस था। डाउनसाइज़्ड इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के अलावा स्कोडा स्लाविया वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को भी खो देगा।

2022 skoda slavia sedan-3

स्कोडा स्लाविया वेरिएंट नई कीमत  पुरानी कीमत
एक्टिव 1.0 MT 10.99 लाख रूपए 10.69 लाख रूपए
एम्बिशन 1.0 MT 12.69 लाख रूपए 12.39 लाख रूपए
एम्बिशन 1.0 AT 13.89 लाख रूपए 13.59 लाख रूपए
स्टाइल (सनरूफ के बिना) 1.0 MT 13.99 लाख रूपए 13.59 लाख रूपए
स्टाइल 1.0 MT 14.39 लाख रूपए 13.99 लाख रूपए
स्टाइल 1.0 AT 15.79 लाख रूपए 15.39 लाख रूपए
स्टाइल 1.5 MT 16.79 लाख रूपए 16.19 लाख रूपए
स्टाइल 1.5 DSG 18.39 लाख रूपए 17.79 लाख रूपए

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नई टचस्क्रीन यूनिट कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करती है या नहीं। स्लाविया की अन्य सुविधाओं में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, ऑटो-फोल्डिंग मिरर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, ऑटो वाइपर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग पुश-बटन स्टार्ट, वायरलेस चार्जिंग और  कीलेस एंट्री आदि शामिल हैं।

सुरक्षा के लिहाज से स्कोडा स्लाविया को क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग तक, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, स्कोडा स्लाविया के साथ दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमे एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टीएसआई यूनिट शामिल हैं।

skoda slavia-2

पहला इंजन 114 एचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है जबकि दूसरा इंजन 148 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मानक के रूप में पेश किया जाता है जबकि 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है। वहीं 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है।