भारत में स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक 2023 में हो सकती है लॉन्च

Skoda Enyaq-2

भारत में स्कोडा एनाक आईवी इलेक्ट्रिक को सीकेडी रूट के माध्यम से 2023 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये हो सकती है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में अपने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कुशाक मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च किया है। वहीँ अब कंपनी 90 प्रतिशत से ज्यादा स्थानीयकरण के साथ एक ही प्लेटफार्म पर आधारित मिडसाइज सेडान स्लाविया को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है। इस कार का वैश्विक प्रीमियर 18 नवंबर, 2021 को होने वाला है, जबकि अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा 5-सीटर मिडसाइज़ सेडान वर्टस पर आधारित फॉक्सवैगन सिबलिंग को जन्म देगी। बता दें कि इन दिनों भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग विभिन्न मूल्य वर्गों में इलेक्ट्रिक वाहन विभाग में मुख्यधारा के कार निर्माताओं से अधिक ध्यान आकर्षित कर रहा है और इसलिए अन्य यूरोपीय ब्रांडों की तरह स्कोडा भी वैश्विक परिदृश्य में अपनी ईवी रेंज का विस्तार करने पर विचार कर रही है।

चेक ब्रांड ने अपना पहला समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन एनाक आईवी को 2020 के अंत में लॉन्च किया था और इसे यूरोप में खरीददारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस कार को अब तक 75,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। भारत में भी इस कार को लाए जानें की खबर है। खबरों के मुताबिक Enyaq iV को कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के माध्यम से  2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये हो सकती है।Skoda Enyaq 6स्कोडा एनाक आईवी में फॉक्सवैगन ID.4 के साथ काफी समानता है, क्योंकि दोनों फॉक्सवैगन ग्रूप के MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इस प्रकार ID.4 के भारत में पहुंचने की संभावनाओं से भी निकट भविष्य में इंकार नहीं किया जा सकता है। एनाक आईवी को रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव फॉर्मेट में कई बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है।

भारत में एनाक आईवी 50 इलेक्ट्रिक कार को कम क्षमता वाली बैटरी पैक वर्जन मिल सकता है और इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 340 किमी (WLTP) की ड्राइविंग रेंज हो सकती है। इसमें 55 kWh Li-ion बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि केवल रियर एक्सल को पावर भेजता है।Skoda Enyaq-3स्कोडा वैश्विक लेवल पर एनाक आईवी के प्रदर्शन-आधारित आरएस एडिशन को भी बेचती है, जो कि 306 एचपी की पावर उत्पन करता है। हालांकि इस वेरिएंट को भारत में पेश किए जानें की उम्मीद नहीं है। भारत में स्कोडा एनाक आईवी इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा। इस कार के साथ कंपनी भारत में अपने शून्य-उत्सर्जन स्पेस में कदम रखेगी।