Skoda Auto भारत में ला सकती है Enyaq Electric एसयूवी

Skoda Enyaq-2

इलेक्ट्रिक Enyaq iV कार Citigo iV के बाद स्कोडा की दूसरी आल इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन यह फॉक्सवैगन ग्रूप के MEB इलेक्ट्रिक कार प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली कार है

स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) भारत में एसयूवी सेगमेंट में आक्रामक तरीके से काम रही है, जिसमें कारोक और आगामी विज़न इन एसयूवी प्रमुख है। इसके अलावा क्या कंपनी भारत में अपनी पहली ईवी लॉन्च कर सकती है। यह एक बड़ा सवाल है। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ हफ्ते पहले वैश्विक लेवल पर अनावरण की गई Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लाया जा सकता है।

स्कोडा इंडिया के डाइरेक्टर (सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग) Zac Hollis ने हाल ही में ट्विटर पर स्कोडा कारों की एक सीरीज की शुरूआत की पूष्टि की है और खुलासा किया है कि स्कोडा Enyaq iV एसयूवी को लॉन्च करने की संभावनाओं का आकलन कर रही है। हालांकि हम यह मानकर चल सकते हैं कि साल 2022 के पहले यह कार भारत में लॉन्च नहीं होगी।

बता दें कि स्कोडा ने इस महीने की शुरुआत में चेक गणराज्य में Enyaq इलेक्ट्रिक SUV का अनावरण किया है और अगले साल यूरोप में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। Enyaq iV SUV फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है और य़ह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4,649 मिमी लंबी, 1,879 मिमी चौड़ी और 1,616 मिमी ऊंची है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,765 मिमी है और बूट क्षमता 585 लीटर है।

Skoda Enyaq-6

कार के सामने का भाग और लम्बी छत लाइन इसे गतिशील बनाते हैं और ज्यादा इंटरनल स्पेस की अनुमति देते हैं। Enyaq iV की सबसे बड़ी खासियत में इसकी एलईडी-बैकलिट ग्रिल और लुक है। इसका व्हील काफी शानदार लगता है। लाइट-अप ग्रिल में 130 एलईडी हैं और सभी विवरण इस एसयूवी की उपस्थिति में अपना योगदान देते हैं।

Enyaq इलेक्ट्रिक SUV पांच संस्करणों में उपलब्ध है, जिसमें तीन रियर-व्हील ड्राइव और दो फोर-व्हील ड्राइव है। कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर 148 hp से लेकर 306 hp तक अलग अलग आउटपुट रेसियो है। रेंज टॉपिंग RS एडिशन 180 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार भर सकती है, जबकि यह 6.2 सेकंड में 0 से 100 तक स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Skoda Enyaq-3

स्कोडा Enyaq iV तीन बैटरी पैक के एक सेट के साथ आती है जिसमें 55kWh की बैटरी 340km ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है, 62kWh की बैटरी 390 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और 82kWh की बैटरी 510 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।