फरवरी 2022 में स्कोडा की बिक्री के आंकड़े – कुशाक, स्लाविया, ऑक्टेविया, सुपर्ब

Skoda Kodiaq-4

फरवरी 2022 में स्कोडा कुशाक 2,307 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने फरवरी 2022 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने देश में कुल मिलाकर 4,503 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 853 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 428 फीसदी की भारी वृद्धि है। इसके मुकाबले कंपनी ने जनवरी 2022 में कुल 3,009 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 50 फीसदी की वृद्धि है।

इन बिक्री के आंकड़ों से स्पष्ट है कि स्कोडा को नई कारों की लॉन्च का फायदा मिला है और कंपनी की बिक्री को कुशाक व स्वालिया ने पिछले महीने नए सिरे से परिभाषित किया है। पिछले महीने कुशाक 2,307 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जो कि जनवरी 2022 में बेची गई 2,608 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 12 फीसदी की गिरावट है।

वहीं पिछले महीने लॉन्च हुई स्लाविया ने भारत में कुल 1,862 यूनिट की बिक्री के साथ शानदार ओपनिंग की है। स्वालिया अपनी इस बिक्री के साथ कुशाक के बाद ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यह कार 1.0-लीटर, TSI पेट्रोल व 1.5-लीटर, TSI, टर्बो पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 10.69 लाख रूपए से लेकर 17.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

स्कोडा मॉडल फरवरी 2022 फरवरी 2021
1. स्कोडा कुशाक 2,307
2. स्कोडा स्लाविया 1,862
3. स्कोडा ऑक्टेविया (8300%) 168 2
4.  स्कोडा सुपर्ब (-58%) 99 235
5. स्कोडा कोडियाक 67
कुल (428%) 4,503 853

फरवरी 2022 में ऑक्टेविया 168 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जो फरवरी 2021 में बेची गई 2 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8300 फीसदी की भारी वृद्धि है। इसके अलावा स्कोडा ऑटो इंडिया ने जनवरी 2022 में भी इसकी 166 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी तरह स्कोडा सुपर्ब की पिछले महीने 99 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 235 यूनिट के मुकाबले 58 फीसदी की गिरावट है, जबकि जनवरी 2022 में इसकी 122 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर 19 फीसदी की गिरावट है। स्कोडा ने हाल ही में भारत में कोडियाक को भी लॉन्च किया है, जिसकी फरवरी 2022 में 67 य़ूनिट की बिक्री हुई है।हालाँकि जनवरी 2022 में कोडियाक की 113 यूनिट की बिक्री की हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 41 फीसदी की गिरावट है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अब देश में रैपिड सेडान बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और कंपनी ने मूलतः स्लाविया को ही रैपिड की जगह पर पेश किया है। खबरों की मानें तो स्कोडा भारत के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कार्य कर रही है, जिसे भविष्य में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कारों के मुकाबले पेश किया जाएगा।