दिसंबर 2021 में स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री में हुई 148 फीसदी की वृद्धि

Skoda-Kushaq-12.jpg

दिसंबर 2021 में स्कोडा ने भारतीय बाजार में 3,234 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 1,303 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 148 फीसदी की वृद्धि है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने दिसंबर 2021 की मासिक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जो कि सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के बीच भी शानदार रही। कंपनी ने दिसंबर 2021 में देश में 3,234 यूनिट की बिक्री की है इसके मुकाबले कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,303 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह ब्रांड ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 148 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

इसके अलावा स्कोडा ने नवंबर 2021 में भी 2,196 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह ब्रांड ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में 47 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। दूसरी ओर स्कोडा ऑटो इंडिया द्वारा साल 2021 में बेची गई कुल कारों की बात करें तो कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 23,858 यूनिट की बिक्री की है।

इसके मुकाबले कंपनी ने 2020 में कुल मिलाकर 10,387 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जो कि 130 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि भारतीय बाजार में स्कोडा ऑटो इंडिया उन चुनिंदा कंपनियों में से एक बन गई है, जिसने अपनी बिक्री में वार्षिक और मासिक दोनों आधार पर तीन अंकों में वृद्धि दर्ज की है।बिक्री के आंकड़ों को लेकर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, ज़ैक हॉलिस ने कहा कि हेल्थ क्राइसिस और आपूर्ति बाधाओं के बावजूद भी हमने बड़े पैमाने पर उद्योग और अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है और हमने अपनी वार्षिक बिक्री की मात्रा में भी तीन अंकों की वृद्धि हासिल की है, जो कि हमारे लिए शानदार उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि हमने अपने उत्पाद अभियान पर ग्राहकों की आवश्कताओं पर नजर बनाए रखी है और देश भर में अपने ग्राहक टचप्वाइंट का विस्तार किया है। इसके साथ ही अपनी अभिनव और प्रभावशाली व्यावसायिक समाधानों को अपनाया है। हमारी बिक्री में कुशाक ने बेहतर योगदान दिया है और हमने हाल ही में स्लाविया का भी अनावरण किया है, जो हमारी बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगी।बता दें कि साल 2021 में कंपनी की बिक्री में स्कोडा कुशाक एसयूवी का प्रमुख योगदान रहा है और इसने कंपनी की कुल बिक्री में अपनी लॉन्च के बाद से 60 प्रतिशत से भी अधिक का योगदान दिया है। इस कार को पिछले साल जून 2021 में लॉन्च किया था और भारत में अब तक इसकी 11,173 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। वहीं कंपनी जल्द ही स्कोडा स्लाविया और कोडियाक को भी लॉन्च करेगी इसके साथ साथ कंपनी भविष्य में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लॉन्च करेगी।