भारत के लिए Skoda Auto India ने 5 नए नामों को किया पंजीकृत

skoda-kosmiq-suv-india

स्कोडा विजन इन कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन अगले साल के मध्य तक मध्यम आकार की एसयूवी के मुकाबले उतरेगा

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) साल 2021 में अपने उत्पादों को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय के पेटेंट डिजाइन और ट्रेडमार्क पोर्टल में पांच नए उत्पादों के नाम को रजिस्टर किया है। रजिस्टर हुए नामों में कोनार्क (Konarq), क्लिक (Kliq), कार्मिक (Karmiq), कोसमीक (Kosmiq) और कुशाक (Kushaq) शामिल है।

इसके पहले स्कोडा ‘क्लिक’ नाम को विज़न इन एसयूवी के आगामी उत्पादन एडिशन के लिए उपयोग किए जाने की अफवाह थी, लेकिन नए नाम हाल ही में उभर रहे हैं और संभव है कि स्कोडा अपनी भविष्य की एसयूवी के लिए ज्यादा विकल्पों की तलाश में है।

निर्विवाद रूप से, स्कोडा की पिछले नामकरण रणनीति के अनुसार कंपनी K के साथ शुरू होने वाले नामों का इस्तेमाल करती है और अपने SUV लाइनअप के लिए Q के साथ समाप्त होती है। उदाहरण के लिए – स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq), कारोक (Karoq) और कामीक (Kamiq) आदि नाम शामिल है। ऐसे में कंपनी प्रोडक्शन स्पेक विज़न IN के लिए नए रजिस्टर किए गए नामों में से किसी एक को चुन सकती है।

Skoda Vision In Concept

बता दें कि विज़न इन-बेस्ड एसयूवी को भारत में साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर विकसित होगी। कंपनी का दावा है कि इस कार के लिए 90 फीसदी से अधिक लोकलाइजेशन होगा, जो कि भारत में निर्मित उत्पाद होगा, जिससे हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।

हुड के तहत इस नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.5-लीटर टीएसआई इंजन से लैस किया जाएगा जो 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। यह यूनिट 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। स्कोडा की ओर से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को जनवरी 2021 में आधिकारिक नाम दिया जाएगा। इस कार को भारत में कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।