भारत में Skoda और VW अगले 12-18 महीनों में लॉन्च करेगी 7 नई कारें

Skoda Kushaq-4

फॉक्सवैगन ग्रूप अगले 12-18 महीनों में देश में कम से कम 7 नई कारों को विभिन्न सेगमेंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है

साल 2018 में फॉक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen Group) ने भारत में अपनी इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का खुलासा किया था, जिसके तहत कंपनी भारतीय बाजार में € 1 बिलियन का निवेश करने की योजना बना रही है। इस निवेश का इस्तेमाल कंपनी इंडियन-स्पेसिफिक स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन कारों को विकसित करने के लिए करेगी। इस योजना के तहत कंपनी ने भारत के लिए एक नए MQB A0 IN प्लेटफार्म को भी विकसित किया है।

कंपनी का नया प्लेटफार्म भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इसके तहत कई नई कारों को भारत में पेश किया जाना है। हम आपको इस लेख में 7 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे स्कोडा और फॉक्सवैगन अगले 12 से 18 महीनों में भारत में पेश करने जा रही हैं:

1. स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq)

स्कोडा ने हाल ही में भारत में भारी-भरकम स्थानीय MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला VW Group उत्पाद पेश किया था, जो कुशक मिड-साइज़ SUV है और इसे जुलाई में लॉन्च में लॉन्च किया जाएगा। कुशाक को पावर देने के लिए 1.0-लीटर टीएसआई (115 पीएस / 175 एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई (150 पीएस / 250 एनएम) इंजन मिलेगा, जो कि हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले होगी।

2. फॉक्सवैगन तैगुन (Volkswagen Taigun)

भारत के लिए फॉक्सवैगन Taigun का डेब्यू हो चुका है और इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन में काफी समानताएं होंगी और इन्हें एक ही प्लेटफार्म और पावरट्रेन पर विकसित किया जाएगा। इस नई कार को फीचर्स के रूप में कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाए मिलने जा रही हैं। इसके अलावा सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑल-एलईडी एक्सटर्नल लाइटिंग, LED DRLs, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।

3. फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट (Volkswagen Tiguan facelift)

फॉक्सवैगन वर्तमान में देश में तीन-पंक्ति वाली टिगुआन ऑलस्पेस को बेचती है और अब जर्मन कार निर्माता ने टिगुआन फेसलिफ्ट से पर्दा हटा दिया है। फेसलिफ्टेड टिगुआन तीन क्षैतिज क्रोम ग्रिल स्लैट्स के साथ है और जिसमें बीच में VW बैज लगा है। शार्पर ट्विन पार्टेड प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स को एकीकृत किया गया है। अन्य एक्सटेरियर हाइलाइट में प्रोफाइल पर सुंदर बाडी क्रीज हैं, जबकि टर्न सिग्नल्स के साथ विंग मिरर, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, क्रोम विंडो लाइन, ग्रे रंग की रूफ रेल्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट व्हील मेहराब के ऊपर क्रोम, अपडेटेड क्षैतिज एलईडी टेल लैंप और बम्पर हैं। इसके अलावा कार को बूट लिड, शार्क फिन एंटिना और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मिला है।

4. स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट (Skoda Kodiaq facelift)

हाल ही में स्कोडा ऑटो इंडिया ने आगामी कोडियाक फेसलिफ्ट का आधिकारिक डिज़ाइन स्केच जारी किया है और इसका अनावरण 13 अप्रैल को किया जाएगा। टीजर में एसयूवी के फ्रंट में चौड़ी ग्रिल को देखा जा सकता है, जो चारों ओर क्रोम से घिरी हुई है और इसे स्लीक वर्टिकल-स्पिलिट हेडलैम्प मिलते हैं। फ्रंट बम्पर में एक विस्तृत एयर डैम है और एसयूवी की नोज पर स्कोडा लोगो लगाया गय़ा है। पावरट्रेन की बात करें तो फेसलिफ्ट कोडियाक को 2.0 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है और इसे स्टडैंडर्ड के रूप में DSG मिलने की संभावना है।

5. नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया (New-gen Skoda Octavia)

Zac Hollis ने हाल ही में यह भी खुलासा किया था कि स्कोडा ने अप्रैल के अंत तक भारतीय बाजार में नई जेनरेशन ऑक्टेविया को लॉन्च करने की योजना बनाई है। नई ऑक्टेविया को VW ग्रुप का 1.5 TSI पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन स्कोडा Karoq को भी मिलता है। हालाँकि टॉप-एंड वेरिएंट में 2.0-लीटर TSI इंजन मिल सकता है जो 190 PS की पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड MT, साथ ही 7-स्पीड DSG ऑटो शामिल होगा, जबकि इसके साथ डीजल इंजन की पेशकश नहीं की जाएगी।

6. नई स्कोडा मिड साइज सेडान (New Skoda mid-size sedan)

रैपिड सेडान की जगह लेने के लिए भारत में एक नई सेडान को लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी पूष्टि Zac Hollis ने की है। यह नई सेडान रैपिड से बड़ी कार होगी और इसे सी-सेगमेंट सेडान के ऊपर रखा जाएगा। नई सेडान के भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है, जो आगामी स्कोडा कुशाक को भी रेखांकित करेगी। फीचर्स के रूप में इसे फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग साथ ही बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड-कार तकनीक आदि मिलने की उम्मीद है।

7. नई फॉक्सवैगन मिड साइज सेडान (New VW mid-size sedan)

फॉक्सवैगन वेंटो अब अपने कॉम्पिटेटर के मुकाबले पुराना प्रतीत होता है। इसलिए फॉक्सवैगन ग्रूप भारत 2.0 प्रोजेक्ट के तहत सी-सेगमेंट सेडान के लिए एक प्रतिस्थापन कार को शुरू करने पर काम कर रही है। नई सेडान आने वाले स्कोडा मिड-साइज सेडान के समान ही MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे वेंटो में लगे 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।