Skoda और Volkswagen लॉन्च करेगी 4 कारें – Taigun से Rapid तक

Volkswagen Taigun

भारत में स्कोडा और फॉक्सवैगन अगले साल 4 नई कारें लॉन्च केरगी, जिसमें सेडान से लेकर एसयूवी तक शामिल होगा

स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारत में अपनी कई कारें लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी हैं और खबरों के मुताबिक कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कारें लॉन्च कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से लेटेस्ट और मिक्स्ड टेक्नॉलॉजी से लैस की गई 4 कारें भारत में लॉन्च करने जा रही है।

दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत में फॉक्सवैगन टैगुन (Volkswagen Taigun), स्कोडा विजन इन (Skoda Vision In), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) और स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) की नई जेनरेशन को पेश करेंगी, जिसमें सेडान और एसयूवी दोनों सेगमेंट हैं और इन्हें अगले साल तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगा।

1.नई पीढ़ी फॉक्सवैगन वेंटो (Next-Gen Volkswagen Vento)

भारत में फॉक्सवैगन वेन्टो के नए जेनरेशन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा और नई वेन्टो कंपनी के लोकल MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर विकसित की जाएगी। इस कार का डिजाइन फॉक्सवैगन वर्टुस (Volkswagen Virtus) सेडान से प्रेरित है।

volksagen polo and vento_-2

पावर देने के लिए नई फॉक्सवैगन वेन्टो में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया किया जाएगा, जो 110bhp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह यूनिट 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश की जा सकती है।

2.ऑल न्यू स्कोडा रैपिड (All New Skoda Rapid)

स्कोडा अगले साल मार्च में नई स्कोडा रैपिड को लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 8 लाख से 13 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में इस कार का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और मारुति सियाज जैसी कारों से होगा। रैपिड को स्कोडा विजन इन की तरह ही MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा।

skoda rapid automatic-3

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे संचालित करने के लिए 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह यूनिट 110 बीएचपी की पावर और 200 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा जा सकता है।

3.स्कोडा विजन इन (Skoda Vision In)

कंपनी स्कोडा विजन इन एसयूवी को अप्रैल 2021 से लेकर जून तक के महीने में लॉन्च कर सकती है और इसे भी लोकल MQB AO IN प्लटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। नई विजन इन की संभावित कीमत 9-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Skoda Vision IN

भारत में इस एसयूवी को 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें पहला 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल शामिल होगा। कार का पहला यूनिट 110 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और यह 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है, जबकि 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 148 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और यह 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है।

4.फॉक्सवैगन टैगुन (Volkswagen Taigun)

भारत में फॉक्सवैगन टैगुन को अगले साल जुलाई से सितंबर महीने के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी दमदार एसयूवी के मुकाबले होगी। भारत में इस कार की संभावित कीमत 10-15 लाख रुपये तक हो सकती है।

VW Taigun SUV3

इस एसयूवी को स्कोडा विजन इन जैसे प्लैटफॉर्म पर ही विकसित किया जाएगा और इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन भी समान हो सकते हैं। इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन में 19 इंच की व्हील और प्रोडक्शन मॉडल में 17 इंच की व्हील लगी है, जो कि काफी आकर्षक लगती है।

*तस्वीरें केवल प्रतीकात्मक हैं