स्कोडा और फॉक्सवैगन भारत में अगले साल लॉन्च करेगी 4 नई कारें

2022 Skoda Kodiaq facelift

यहाँ स्कोडा और फॉक्सवैगन समूह की उन 4 आगामी कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2022 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

फॉक्सवैगन ग्रुप ने हाल ही में भारतीय बाजार में दो नई मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसमें स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन शामिल है। इन दोनों नए मॉडलों को भारतीय बाजार में खरीददारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और ग्रुप को बाजार में अपनी हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है। इन दोनों कारों ने भारत में कंपनी की बिक्री में काफी योगदान दिया है।

इसके अलावा स्कोडा ने अपने 2.0 प्लान के तहत भारतीय बाजार में 1 अरब यूरो से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की है। इस तरह ग्रुप अगले दो से तीन सालों में अपनी नई रणनिती के तहत भारत में कई नई कारों को पेश करने की योजना को साथ लेकर चल रही है। यहाँ अगले साल लॉन्च होने वाली कारों को सूचीबद्ध किया गया है।

1. स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट

भारत में स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट जनवरी 2021 में लॉन्च होने के लिए तैयार है और हाल ही में इसका उत्पादन महाराष्ट्र में औरंगाबाद स्थित यूनिट में शुरू हो गया है। इसके इंटीरियर के साथ एक्सटीरियर में भी कई कॉस्मेटिक बदलवा होंगे। 2022 स्कोडा कोडिएक में फिर से डिज़ाइन की गई फ्रंट ग्रिल, शार्प एलईडी मैट्रिक्स हेडलैम्प्स, अपडेटेड बोनट और आगे और पीछे के बंपर हैं। नई कोडियाक फेसलिफ्ट 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (187 बीएचपी/ 320 एनएम) द्वारा संचालित होगी और ट्रांसमिशन विकल्पों में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड होगा, जबकि 4×4 सिस्टम वैकल्पिक होगा।

2. स्कोडा स्लाविया

भारत में स्कोडा स्लाविया को 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा और इसका अनावरण हाल ही में हुआ है। यह कार देश में रैपिड सेडान की जगह लेगी और यह कुशाक व तैगुन की तरह MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह भी अपने इंजन विकल्प तैगुन व कुशाक के साथ साझा करेगी। अर्थात स्लाविया 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (113 बीएचपी) और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (147 बीएचपी) के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित होगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैन्युअल और ऑटोमेटिक शामिल होगा।

3. फॉक्सवैगन वर्टस

जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड साइज सेडान पर काम कर रही है, जिसे 2022 की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है। यह कार वैश्विक लेवल पर उपलब्ध वर्टस पर आधारित होगी और मौजूदा वेंटो सेडान की जगह लेगी। इस नए मॉडल का मुकाबला वेर्ना, सिटी, सिय़ाज जैसी कारों से होगा और यह भी कुशाक व तैगुन की तरह ब्रांड के MQB AO IN प्लेटफार्म पर आधारित होगी। यह सेडान अपने इंजन विकल्प भी कुशाक व तैगुन के साथ साझा करेगी।

4. नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

फॉक्सवैगन समूह तेजी से बढ़ते और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसके तहत एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2022 के अंत या 2023 की शुरुवात में पेश किया जा सकता है और इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होगा। यह कार MQB AO IN प्लेटफॉर्म के अपग्रेड वर्जन पर आधारित होगी। नए मॉडल में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की संभावना है।