स्कोडा का हर महीने स्लाविया की 3,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य, सिटी को देगी कड़ी टक्कर

2022 skoda slavia sedan-2

स्कोडा ने अपनी मिड साइज सेडान स्लाविया का भारत में अनावरण कर दिया गया है और साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं

स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी स्लाविया मिड साइज सेडान का अनावरण किया है और यह कार देश में रैपिड की जगह लेगी। इस नई मिड-साइज़ सेडान को भारतीय बाजार में 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़ और हुंडई वेर्ना जैसी कारों से होगा।

यह चेक ऑटोमेकर अपनी इस आल-न्यू सेडान के साथ सेगमेंट का नेतृत्व करना चाहती है और आने वाले समय में 2,500 से लेकर 3,000 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य हासिल करना चाहती है। कंपनी ने अनावरण के साथ ही इस सेडान के लिए आधिकारिक बुकिंग की घोषणा कर दी है और इसकी डिलीवरी Q1 2022 में शुरू होगी।

नई स्लाविया सेडान को भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो कि कुशाक एसयूवी और फॉक्सवैगन तैगुन एसयूवी को भी रेखांकित करती है। यह कार कुशाक के साथ अपने 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन को साझा करेगी, जिसमें पहला यूनिट 115 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।2022 skoda slavia sedanवहीं दूसरा यूनिट 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल 1.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए) और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक (केवल 1.5 लीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए) शामिल है।

स्कोडा स्लाविया एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जो कि नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, लैदर अपहोल्स्ट्री, वेंटीलेटेड सीटें, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार फीचर्स, रेन सेंसिंग वाईपर, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और सबवूफर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि से लैस होगी।2022 skoda slavia sedan-3कार में यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है और इसे एबीएस, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी कोलिजन ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग आदि दिए जा रहे हैं। इस कार को लेकर स्कोडा ऑटो इंडिया के डाइरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) Zac Hollis ने कहा कि कंपनी अपने वाहनों की सेवा लागत को कम करने के लिए और उपाय करेगी।

दरअसल उन्होंने पिछले दो साल में खरीददारों की शिकायतों में 60 फीसदी की कमी आने की बात कही है। ऑटोमेकर अपने बिक्री और सेवा नेटवर्क का विस्तार करने और मेट्रो शहरों में अधिक निवेशकों को लाने के लिए काम कर रही है, जबकि देश में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है।