सिंगल-सीटर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर 2022 में हो सकती है लॉन्च

Custom-royal-enfield-classic-350-smoked-garage-img1

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 आधारित सिंगल-सीटर बॉबर का कोडनेम J1H है और इसमें मौजूदा क्लासिक 350 के मुकाबले कुछ बदलाव होंगे

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार के लिए कई नई मोटरसाइकिलों की सीरीज पर कार्य कर रही है, जिसमें 350 सीसी की रेंज से लेकर 650 सीसी तक की मोटरसाइकिलें शामिल है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो रॉयल एनफील्ड सिंगल-सीटर बॉबर वेरिएंट को शामिल करके क्लासिक 350 की रेंज का विस्तार करने जा रही है।

फिलहाल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर सिंगल सीटर को J1H का कोडनेम दिया गया है और लॉन्च होने पर यह ब्रांड की सबसे महंगी 350 सीसी मोटरसाइकिल बन जाएगी। उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड इस नई मोटरसाइकिल को भारत में इस साल के अंत में या 2023 में लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट का कहना है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ प्रमुख अंतर होंगे, जिसमें सबसे बड़ा अंतर इसकी सिंगल सीट, उठा हुआ हैंडलबार और व्हाइट वॉल टायर होंगे। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि क्लासिक 350 के दूसरे जेनरेशन को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था।classic 350-2इस मोटरसाइकिल को मिला यह अपडेट पिछले 12 सालों में मिला सबसे बड़ा अपडेट है। यह बाइक अपने इंजन, प्लेटफार्म (J) और चेसिस मीटिओर 350 से साझा करती है। कंपनी ने क्लासिक 350 को पिछले महीने के अंत में भी यूनाइटेड किंगडम में फिर से पेश किया था और इसे थाईलैंड, फिलीपींस, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी बेचा जाता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को फीचर्स के रूप में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिला है और इसमें गूगल संचालित ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है। हालाँकि आगामी सिंगल-सीट बॉबर के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा और इस तरह यह 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क विकसित करता है जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

क्लासिक 350 को सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में इसे डिस्क ब्रेक मिलता है, जो डुअल-चैनल ABS सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त करता है। वर्तमान में क्लासिक 350 की शुरूआती कीमत 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। कंपनी भारत में हंटर 350, सुपर मीटिओर 650 क्रूजर, शॉटगन 650 कॉन्सेप्ट पर आधारित बॉबर, हिमालयन 450 और स्क्रैम 411 जैसी मोटरसाइकिलों को भी पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है।