सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर – कीमत, पावर, रेंज, फीचर्स, डिज़ाइन

simple one electric scooter-7

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर है और यह इको मोड में 236 किमी और आईडीसी मोड में 203 किमी की रेंज देने में सक्षम है

भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में अब एक और नया नाम जुड़ चुका है। दरअसल में बेंगुलरू की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने हाल ही में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को लॉन्च किया है, जो कि देश में एक बार चार्ज होने के बाद अब तक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब सहित 13 राज्यों के 75 शहरों में उपलब्ध है।

सिंपल वन एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर 60,000 रुपए तक की फेम-2 सब्सिडी के लिए पात्र है। हालांकि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर वास्तविक कीमत अलग-अलग होगी। इस स्कूटर में 99 फीसदी स्थानीय़ सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की योजना में सिंपल लूप फास्ट चार्जर की स्थापना करना भी है, जिसे पूरे भारत में तैनात किया जाएगा। ब्रांड द्वारा अगले कुछ महीनों में कंपनी 300 से अधिक चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जाएगा।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक का लॉन्च

भारत में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को वैकल्पिक उर्जा से चलने वाले वाहनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। भारतीय बाजार में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया था।simple one electric scooter-8

सिंपल वन इलेक्ट्रिक की कीमत

भारत में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) है। यह कीमत केन्द्र के फेम-2 पॉलिसी व राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

भारत में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी (स्वैपेबल) द्वारा संचालित है, जो कि IP67 रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है। यह यूनिट 4.5 kW की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और 2.95 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा की है।simple one electric scooter-6

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फिक्स्ड बैटरी को 2.75 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्वैपेबल बैटरी 75 मिनट में चार्ज होने में सक्षम है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि स्कूटर में लगा यह बैटरी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर इको मोड में 236 किमी और आईडीसी मोड में 203 किमी की रेंज देता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक का आकार

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का आकार के आंकड़े फिलहाल अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसका कुल वजन 110 किलो है और इसमें स्टोर करने के 30 लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

simple one electric scooter-9

सिंपल वन इलेक्ट्रिक का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

वास्तव में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है और इसका लुक शॉर्प है। स्कूटर को फ्रंट में एलईडी हेडलाइट और आकर्षक इंडिकेटर दिए गए हैं, जिसके ऊपर एलईडी डीआरएल हैं। स्कूटर के डिजाइन को टेल सेक्शन और भी स्पोर्टी बनाता है। इसमें शानदार मिरर और पिलर ग्रैब हैंडल भी दिया गया है।

Simple-One-touchscreen-instrument-cluster

खरीददारों के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू के साथ चार कलर विकल्प में उपलब्ध है। फीचर्स के रूप में इसे ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्वैपेबल बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसे ओटीए अपडेट, जियोफेंसिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वाहन ट्रैकिंग सिस्टम फीचर्स भी मिलते हैं।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाइटवेट ट्यूलर चेसिस पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। इसे फ्रंट में 200 मिमी का डिस्क और रियर में 190 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है और यह स्कूटर 12 इंच के टायर पर सवारी करता है।

simple one electric scooter-10

सिंपल वन इलेक्ट्रिक के प्रतिद्वंदी

भारत में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आई क्यूब, एथर 450एक्स और ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।