सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 300 किमी की रेंज के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 1.45 लाख रूपए

simple one electric scooter-7

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6.4 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक (स्वैपेबल) दिया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर 300 किमी की रेंज देने में सक्षम है

बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्पअप सिंपल एनर्जी ने भारत में अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा ताकतवर मोटर के साथ अपग्रेड किया है। साथ ही इसे बड़े बैटरी पैक व ज्यादा रेंज के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है। इस तरह भारतीय खरीददारों के लिए सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 300 किमी की रेंज के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

कंपनी का दावा है कि सिंपल वन मोटर पहले के मुकाबले 96 प्रतिशत दक्षता प्रदान करता है और इसका मोटर लगभग 11.3 बीएचपी (8.5 Kw) की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इसे 6.4 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक (स्वैपेबल) दिया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

वहीं इसके रेग्यूलर वेरिएंट को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जो 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी (स्वैपेबल) पैक से लैस है और यह इको मोड में 236 किमी और आईडीसी मोड में 203 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस वेरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है, जो ईवी पर दी जाने वाली राज्य सब्सिडी व केन्द्र सरकार के फेम-2 सब्सिडी की भी पात्र है।

simple one electric scooter-8

इस तरह यह नया विकल्प सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज पर पेश की जाने वाली रेंज में अग्रणी बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर केवल 2.85 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि रेग्यूलर वेरिएंट 2.95 सेकंड में 105 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार ने इस अवसर पर कहा कि जब हमने सिंपल वन की कल्पना की थी, तो हमारा उद्देश्य एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करना था जो उपयोगकर्ताओं को रेंज या चार्जिंग के बारे में चिंता न करने के लिए पर्याप्त रेंज की पेशकश कर सके। इस तरह अतिरिक्त बैटरी के साथ यह शानदार पेशकश बन गया है, जो भारत में कोई अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन नहीं कर सकता है।Simple-One-touchscreen-instrument-clusterउन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त बैटरी स्कूटर के बूट में आसानी से फिट हो सकता है और 300 किमी से अधिक की रेंज दे सकता है। हमारे लिए यह पेशकश एक बड़ा मील का पत्थर है, जो ईवी उद्योग के लिए भी बेहतर है। यह कदम इलेक्ट्रिक स्कूटरों की धारणा को मजबूत करने में भी काफी मददगार साबित होगा।

सिंपल एनर्जी ने घोषणा की है कि सिंपल वन ई-स्कूटर की डिलीवरी जून 2022 से शुरू होगी। इसके पहले कंपनी ने इसे 15 अगस्त, 2021 को देश में लॉन्च किया था और अब तक इसे 30,000 से भी अधिक की बुकिंग मिल चुकी है। सिंपल वन मार्क2 प्रोटोटाइप पर आधारित है और भविष्य की डिजाइन भाषा का दावा करता है।

फीचर्स के के रूप में इसे ऑनबोर्ड नेविगेशन और ब्लूटूथ और 4 जी कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर में LED लाइटिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 30 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज है। खरीददारों के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू के साथ 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है।

सिंपल वन के व्हील का साइज 12 इंच है और इसका कुल वजन 110 किलो है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 200 मिमी का डिस्क और रियर में 180 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सिंपल वन को कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम मिलता है। भारत में सिंपल वन का मुकाबला ओला एस1 प्रो, चेतक, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450एक्स जैसे ई-स्कूटरों से है।