सिंपल एनर्जी भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगी 2 नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर

simple one electric scooter-17

सिंपल एनर्जी ने पुष्टि की है कि आने वाले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सस्ती होगी और उन्हें पोर्टफोलियो में मौजूदा सिंपल वन से नीचे रखा जाएगा

सिंपल एनर्जी ने आने वाली तिमाही में घरेलू बाजार में दो नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप्स मौजूदा स्कूटरों के नए वेरिएंट को जोड़कर अपनी मॉडल रेंज का विस्तार कर रहे हैं।सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में लॉन्च के बाद इसकी डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू हो गई है।

बेंगलुरु स्थित ब्रांड ने अब पुष्टि की है कि दो आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ती कीमत पर लांच होंगे और वे मौजूदा सिंपल वन के नीचे स्थित होंगे, जिसमें सिंगल चार्ज पर 212 किमी की सेगमेंट-बेस्ट क्लेम्ड राइडिंग रेंज है। कंपनी ने दोहराया है कि दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत ग्राहकों के लिए आकर्षक होगी।

यह नोट किया गया है कि उत्पादन-तैयार वेरिएंट को “पहले की तुलना में तेज़” लाने के लिए विकासात्मक कर्तव्य पूरे जोरों पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए स्कूटर सिंपल एनर्जी के पोर्टफोलियो को और अधिक सुलभ बनाएंगे जबकि “उनकी सीमा संबंधी चिंता को कम करेंगे”। सिंपल वन और आने वाले वेरिएंट से लैस बैटरी पैक उच्चतम सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं।

सिंपल वन की कीमत 1.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है और यह पहले ही एक लाख से अधिक बुकिंग प्राप्त कर चुका है। स्कूटर ने लगभग दो साल पहले अपनी घरेलू शुरुआत की थी लेकिन सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए ब्रांड ने इसे मान्य करने में काफी समय लगाया। इसे देश का सबसे तेज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कहा जा रहा है क्योंकि यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.77 सेकंड में पकड़ सकता है।

यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जिसमें थर्मल रनवे को कम करने के लिए आईआईटी-इंदौर के सहयोग से विकसित थर्मल प्रबंधन प्रणाली की सुविधा है। इस साल की शुरुआत में, सिंपल एनर्जी ने तमिलनाडु में अपनी शूलागिरी सुविधा में परिचालन शुरू किया और इसकी प्रति वर्ष दस लाख यूनिट की स्थापित क्षमता है।

ब्रांड की देश भर में अपनी पहुंच को व्यापक बनाने की योजना है, क्योंकि 160-180 डीलरशिप के माध्यम से 40 से 50 शहरों में इसकी उपस्थिति होगी। हाल के दिनों में, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को काफी पसंद किया जा रहा है और पेश किए गए अवसर का लाभ उठाने के लिए नए मॉडल तेजी से आए हैं।