7-सीटर Citroen Berlingo एमपीवी टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र

Citroen Berlingo MPV

सिट्रॉन बर्लिंगो एमपीवी के निकट भविष्य में भारत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और यह सी 5 एयरक्रॉस प्रीमियम एसयूवी के साथ प्लेटफार्म साझा करती है

सिट्रॉन इंडिया (Citroen India) अगले साल की शुरुआत में भारतीय खरीददारों के लिए अपना पहला प्रोडक्ट सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) पेश करेगी और यह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट का प्रमुख उत्पाद होगा। दरअसल भारत के साथ ग्रुप पीएसए (Groupe PSA) उभरते हुए बाजारों में अपना विस्तार करना चाहती है और यह हाल के वर्षों में यूरोपीय बाजारों में काफी सफल रही है।

C5 एयरक्रॉस को भारत में कुछ महीने पहले प्रदर्शित किया गया था और इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। हालांकि यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि C5 एयरक्रॉस एकमात्र मॉडल नहीं है जो भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इसके पहले C21 कॉम्पैक्ट SUV को भी देखा गया है।

इस तरह ब्रांड का पहला स्थानीय रूप से निर्मित वाहन एक प्रीमियम हैचबैक भी हो सकता है, जिससे कंपनी को काफी उम्मीदें है। इसके अलावा बर्लिंगो एमपीवी भी निकट भविष्य में कंपनी के प्रीमियम लाइनअप को भी मजबूत कर सकता है। इस 7-सीटर MPV को ओल्ड कॉन्टिनेंट में रिटेन किया जाता है और C5 एयरक्रॉस की तरह EMP2 प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है।

Citroen Berlingo MPV

जैसा कि इस वक्त एमपीवी की ओर खरीददारों का रूझान देखा गया है। हालांकि इन दिनों कॉम्पैक्ट SUV या मिड साइज SUV सेगमेंट के जितना इसकी लोकप्रियता नहीं है, लेकिन फैमिली कारों की बात करें तो हम एमपीवी की बिक्री या लोकप्रियता से मना भी नहीं कर सकते हैं। भारत में इन दिनों इस सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का दबदबा है।

इस तरह कंपनी भारत में बर्लिंगो को इनोवा क्रिस्टा या किआ कार्निवाल के मुकाबले पेश कर सकती है। फिलहाल जिस बर्लिंगो को तस्वीरों में देखा गया है वह तीसरी पीढ़ी का मॉडल है, जिसमें सिट्रॉन की दमदार स्टाइलिंग को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

Citroen Berlingo MPV

कार में फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, वाइड एयर इंटेक्स, बॉक्सी ओवरऑल सिल्हूट, वर्टिकल टेल लैंप, ब्लैक-ए-पिलर्स, फ्रंट बम्पर और साइड क्लैडिंग और आदि हैं और इसकी लंबाई 4.75 मीटर तक है, जो कि तीन पंक्ति वाली इस एमपीवी में सीटों के लिए विशाल केबिन प्रदान करता है।

सिट्रॉन बर्लिंगो को पावर देने के लिए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 110 एचपी की पावर जेनरेट करता है, जबकि इसके साथ एक अन्य 1.5-लीटर चार-पॉट डीजल यूनिट आता है, जो कि 102 एचपी या 130 एचपी की पावर जेनरेट करता है। हालांकि भारत में इस एमपीवी की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।