शानदार फीचर्स के साथ आएगी सेल्टोस फेसलिफ्ट, मिलेगा डुअल एग्जॉस्ट और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर

kia seltos-7

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में डुअल एग्जॉस्ट और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर होंगे, साथ ही इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा

किआ ने भारतीय बाजार में सेल्टोस एसयूवी के साथ अपनी शुरुआत की थी। किआ ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को 2019 में लॉन्च किया था और अब कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 कारें हैं। यह मिडसाइज एसयूवी जल्द ही अपना फेसलिफ्ट रूप प्राप्त करने के लिए तैयार है। हालाँकि नए मॉडल को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है, जबकि भारतीय बाजार में इसके इस साल के मध्य था लॉन्च होने की उम्मीद है।

किआ सेल्टोस ब्रांड के लिए लगातार विक्रेता रही है और जिसने इसे बाजार में स्थापित किया है। इस एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान पहले ही कई बार देखा जा चुका है। हालाँकि नवीनतम तस्वीरों के आधार पर कुछ नए विवरण सामने आए हैं। बाजार में इस बात की चर्चा थी कि भारतीय-स्पेक सेल्टोस फेसलिफ्ट वैश्विक मॉडल से अलग होगी और डिजाइन के साथ-साथ प्रस्ताव पर फीचर्स भी अलग होंगे।

ऐसा लगता है कि यह सच हो रहा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तुलना में परीक्षण मॉडल में टेल लैंप के लिए सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक अलग डिजाइन दिखा है। सीक्वेंशियल इंडीकेटर्स पतली लंबवत एलईडी लाइटिंग स्ट्रिप्स के साथ काम करते हैं, जो वैश्विक मॉडल से काफी अलग है और इसमें एक स्लीक हॉरिजॉन्टल एलईडी स्ट्रिप भी है।

इसके अलावा डुअल एग्जॉस्ट भी पैकेज का हिस्सा होगा, जो अंतरराष्ट्रीय मॉडल में उपलब्ध नहीं है। किआ इस डुअल एग्जॉस्ट ट्रीटमेंट को स्पोर्टी एक्स-लाइन या जीटी-लाइन ट्रिम्स के लिए आरक्षित कर सकती है। इसके अलावा, फ्रंट डिजाइन, इंटीरियर लेआउट और बहुत कुछ के मामले में ग्लोबल मॉडल से काफी समानता होगी।

फीचर्स की बात करें तो सेल्टोस फेसलिफ्ट में पैनोरैमिक सनरूफ के साथ निश्चित तौर पर लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी मिलेगी। वहीं सेल्टोस फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए समान इंजन विकल्प मिलेगा, हालांकि, 1.4-लीटर टी-जीडीआई यूनिट को एक नई 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट से बदल दिया जाएगा, जो 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा।

1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें समान पावर फिगर होंगे। वहीं फेसलिफ्ट मॉडल के साथ 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन भी जारी रहेगा।