अक्टूबर 2022 के महीने में कार निर्माता विभिन्न सेगमेंट में भारी छूट की पेशकश कर रहे हैं और यहाँ हम आपके लिए उन 10 एसयूवी को लेकर आए हैं जिन पर आप 3 लाख रूपए तक की बचत कर सकते हैं
दिवाली का त्यौहार अब बस कुछ ही दिन शेष रह गया है और भारत में कारोबार कर रही विभिन्न कार निर्माता कंपनियों ने अपने ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है। इसका अर्थ है कि अब आप अपनी पसंदीदा कारों को छूट के साथ खरीद सकते हैं और अपने घर का हिस्सा बना सकते हैं। इस लेख में आपको दीवाली 2022 के दौरान 10 एसयूवी पर उपलब्ध छूट के बारे में बताया जा रहा है।
1. महिंद्रा अल्टुरस G4
इस दीवाली पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट महिंद्रा अल्टूरस G4 की खरीद पर है, क्योंकि महिंद्रा इस एसयूवी की खरीद पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 2.20 लाख रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपए की मुफ्त एसेसरीज, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
2. पुरानी महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा इस महीने पुरानी स्कॉर्पियो की खरीद पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है और आप इसकी खरीद पर 2 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं, जिसमें 1.75 लाख रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हालांकि यह स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
3. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर इस महीने 1 लाख रुपए तक की नकद छूट उपलब्ध है। आपके लिए यह कार पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक, टाइफून ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक रूफ, फिएरी रेड के साथ फैंटम ब्लैक रूफ, पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पाँच कलर विकल्प में उपलब्ध है और इसकी कीमत 23.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
4. फॉक्सवैगन तैगुन
मिडसाइज एसयूवी फॉक्सवैगन तैगुन को आप इस दीवाली पर 80,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। दरअसल इसके 1.0-लीटर पेट्रोल के बेस वैरिएंट पर 30,000 रुपये व अन्य वैरिएंट पर 55,000 रुपये तक की छूट है। वहीं इसके 1.5-लीटर इंजन के डीएसजी वर्जन पर 30,000 रुपये और मैन्युअल वैरिएंट पर 80,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।
5. महिंद्रा एक्सयूवी300
अक्टूबर 2022 में महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट को 68,000 रुपये तक की छूट पर बेचा जा रहा है, जिसमें 29,000 रुपये तक की नकद छूट, 10,000 रुपये की एक्सेसरीज, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
6. निसान किक्स
निसान इंडिया की मिडसाइज एसयूवी किक्स की खरीद पर 60,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, जिसमें 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 21,000 कैश बेनिफिट और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसे आप इस दिवाली 7 प्रतिशत से भी कम के ब्याज दर पर खरीद सकते हैं।
7. टाटा हैरियर
टाटा हैरियर की खरीद पर इस महीने कुल 45,000 रुपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। भारत में टाटा हैरियर 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 170 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
8. टाटा सफारी
टाटा सफारी मूलतः हैरियर का तीन पंक्ति वाला वर्जन है और इस दीवाली पर इसे भी छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस महीने आपको सफारी की खरीद पर 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। टाटा सफारी भी हैरियर की तरह 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है।
9. स्कोडा कुशाक
इस दीवाली पर आप स्कोडा कुशाक को कुल मिलाकर 30,000 रूपए तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, जिसमें 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रूपए का कॉर्पोरेट या लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।
10. रेनो काइगर
रेनो इंडिया इस महीने अपनी टॉप सेलिंग टॉप कार रेनो काइगर को छूट के साथ पेश कर रही है। इस महीने अगर आप इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की खरीददारी करते हैं तो आपको 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट छूट मिलने वाला है। हालाँकि काइगर की खरीद पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है।