अगस्त 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमायलन की बिक्री में हुई 422 फीसदी की वृद्धि

2021 Royal Enfield Himalyan-8

अगस्त 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की 2,770 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 530 यूनिट के मुकाबले 422 फीसदी की वृद्धि है

अगस्त 2021 में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 39,070 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 47,571 यूनिट के मुकाबले 17.87 प्रतिशत की गिरावट है। इसके विपरीत निर्यात की बात करें तों कंपनी ने पिछले महीने 6,790 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा है, जो कि अगस्त 2020 में भेजी गई 2,571 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 164.10 प्रतिशत की वृद्धि है।

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की बिक्री में क्लासिक 350, मीटिओर 350, बुलेट 350, इलेक्ट्रा और हिमायलन ने उल्लेखनीय योगदान दिया। वास्तव में क्लासिक 350 अगस्त 2021 में 23,453 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर उभरी है, जबकि मीटिओर 350 अगस्त 2021 में 6,381 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल रही।

इसके अलावा बुलेट 350 अगस्त 2021 में 3,669 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड हिमायन की बात करें तो इस एडवेंचर मोटरसाइकिल ने अपनी बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज की है, जिसका अर्थ है कि इसकी मांग में काफी इजाफा हुआ है। अगस्त 2021 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की 2,770 यूनिट की बिक्री हुई है।2021 Royal enfield himalyan-14इसके मुकाबले अगस्त 2020 में हिमायलन की 530 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 422 फीसदी की भारी वृद्धि है। जुलाई 2021 में भी हिमालयन की 2,730 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर 1.47 फीसदी की वृद्धि है। इतना नहीं अगस्त 2021 में इस मोटरसाइकिल के निर्यात में भी भारी वृद्धि देखी गई है।

कंपनी ने पिछले महीने हिमालयन की 1,502 यूनिट को निर्यात किया है, जो कि अगस्त 2020 में निर्यात की गई 884 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 69 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा जुलाई 2021 में इसकी 1,329 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया था, जो कि मासिक आधार पर 13 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि पिछले महीने हिमालयन की घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।2021 Royal enfield himalyan-11रॉयल एनफील्ड हिमालयन को पावर देने के लिए 411 सीसी, सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हाल में इस बाइक को अपडेट भी किया गया है और इसे मीटिओर 350 की तरह ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम मिला है।

मोटरसाइकिल में अब बड़े विंडशिल्ड के साथ टैन कलर्ड सीट और एग्जॉस्ट पर ब्लैक हीट शिल्ड दिए गएं हैं, जबकि फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।हीं दोनों पहियों में पहले की तरह डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। यह बाइक डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड हिमायलन की कीमत 2.10 लाख रुपए से लेकर 2.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।