मार्च 2022 में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की बिक्री में हुई 224 फीसदी की वृद्धि

royal enfield 650 twins

मार्च 2022 में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT650 और इंटरसेप्टर 650 की कुल 1,226 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मार्च 2021 में बेची गई 378 यूनिट के मुकाबले 224.34 प्रतिशत की वृद्धि है

रॉयल एनफील्ड को भारत के 650 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक विशिष्ट स्थान मिला हुआ है और कंपनी इस सेगमेंट से भी बिक्री के अच्छे आकड़े दर्ज करती है। इस वक्त रॉयल एनफील्ड के पास इस सेगमेंट में दो मोटरसाइकिलें हैं, जिसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल हैं। इन दोनों मोटरसाइकिलों की बिक्री के अच्छे आकड़े पिछले महीने भी जारी रहे।

मार्च 2022 में रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में आरई 650 ट्विन्स की कुल मिलाकर 1,226 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 378 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 224.34 प्रतिशत की वृद्धि है। हालाँकि कंपनी ने फरवरी 2022 में 650 ट्विन्स की कुल मिलाकर 2,469 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 50.34 प्रतिशत की गिरावट है।

बता दें कि कॉन्टिनेंट और इंटरसेप्ट को समान प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है और ये अपने कई फीचर्स के साथ-साथ पावरट्रेन भी साझा करते हैं। हालाँकि दोनों के बीच एकमात्र अंतर फ्यूल टैंक और राइडिंग एर्गोनॉमिक्स है। इंटरसेप्टर 650 में गोल फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस हैंडलबार और सेंटर-सेट फुटपेग आदि मिलते हैं। वहीं कॉन्टिनेंटल फ्लैटर टैंक, लो-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और थोड़े रियर-सेट फुटपेग आदि से लैस की गई हैं।Royal-Enfield-Continental-GT650-120-year-edition-img3दोनों मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 648 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47.65 पीएस की अधिकतम पावर और 52 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड सिक्वेंशनल गियरबॉक्स गिया है, जो स्टैंडर्ड के रूप में एक स्लिपर क्लच के साथ आता है।

सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में 41 मिमी का ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन कॉइल-ओवर शॉकर्स शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 मिमी और रियर में 240 मिमी का डिस्क का ब्रेक है, जो ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है। आरई 650 ट्विन्स में हैलोजन हेडलाइट्स और 18-इंच वायर-स्पोक व्हील्स (ट्यूबेड टायर्स के साथ) भी मिलते हैं।royal enfield 650 twins-2कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को 2.85 लाख रूपए से लेकर 3.10 लाख रूपए की कीमत में बेचा जाता है, वहीं कॉन्टिनेंटल GT650 को 3.02 लाख से लेकर 3.26 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में बेचा जाता है। भारतीय बाजार में इनका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन ये कीमत के मामले में केटीएम 390 ड्यूक और कावासाकी निंजा 300 करीब हैं। कंपनी आने वाले महीनों में 650 सीसी सेगमेंट में कई और नई मोटरसाइकिलों को पेश करने की योजना बना रही है।