भारत में हुंडई अलकाजार 6-सीटर बेस पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री हुई बंद

Hyundai-Alcazar-7.jpg

हुंडई अलकाजार 6-सीटर बेस पेट्रोल वेरिएंट के बंद होने के बाद अब प्रेस्टीज एमटी 7-सीटर वेरिएंट एसयूवी का बेस वेरिएंट होगा

हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपने 6-सीटर वाले पेट्रोल-संचालित अलकाजार के बेस प्रेस्टीज वेरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया है। इस तरह अब खरीददारों के लिए इस कार का प्रेस्टीज और प्रेस्टीज (ऑप्शनल) वेरिएंट उपलब्ध नहीं होगा। यह वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेश किया गया था।

कंपनी ने प्रेस्टीज पेट्रोल 6-सीटर की कीमत 16.30 लाख रुपए और प्रेस्टीज (ऑप्शनल) की कीमत 17.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी थी। इस बिक्री के बंद होने बाद अब हुंडई अलकाजार का एंट्री-लेवल प्रेस्टीज वेरिएंट केवल 7-सीटर वर्जन में उपलब्ध है, जिसे विशेष रूप से मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।

बता दें कि अलकाजार वास्तव में 5-सीटर क्रेटा मिड साइज पर आधारित तीन पंक्ति वाला मॉडल है। कंपनी इस कार को प्लेटिनम और सिग्नेचर सहित दो वेरिएंट में पेश करती है। दूसरी ओर संबंधित ऑटोमेटिक वेरिएंट को क्रमशः प्लेटिनम (ओ) और सिग्नेचर (ओ) के रूप में जाना जाता है।

इसके पेट्रोल पेट्रोल 7-सीटर की कीमत अब 16.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है, जो कि टॉप सिग्नेचर (ओ) डीजल डुअल-टोन वेरिएंट के लिए 20.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाता है। अलकाजार के आकार की बात करें तो यह नई एसयूवी 4,500 मिमी लंबी, 1,790 मिमी चौड़ी और 1,675 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,760 मिमी रखा गया है।

फीचर्स के रूप में कार को कॉन्फिगरेबल 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड, फ्रंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और बोस साउंड सिस्टम आदि मिलते हैं, जबकि इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग के लिए 64 कलर्स, पडल लैंप पैकेज का हिस्सा है।हुंडई अलकाजार को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 157 बीएचपी की पावर और 191 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 113 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। ये दोनों मोटर्स 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया जाता है।