नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री रह सकती है जारी

Mahindra scorpio

भारत में महिंद्रा अपनी आगामी नई जेनरेशन स्कॉर्पियो के साथ-साथ मौजूदा स्कॉर्पियो को अपडेट देकर इसकी बिक्री भी जारी रख सकती है

महिंद्रा ने हाल ही में देश में अपनी नई एक्सयूवी700 को लॉन्च किया है, जिसे देश में खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस एसयूवी को अब तक देश में 70,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। एक्सयूवी700 के बाद अब निश्चित तौर पर ब्रांड की अगली सबसे बड़ी लॉन्च लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो का नया जेनरेशन है।

अटकलों की मानें तो नई स्कॉर्पियो को देश में जून 2022 में स्कॉर्पियो के 20वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया जा सकता है। नई एसयूवी को भारत में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे में कई जानकारी सामने आई है। वास्तव में इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स के मार्चे पर बहुत बदलाव होंगे।

हाल ही में सामने आई एक खबर की मानें तो माना जा रहा है कि वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध स्कॉर्पियो की बिक्री नए जेनेरशन मॉडल के साथ जारी रह सकती है। यह ठीक वैसी ही रणनीति है, जैसे होंडा ने अपनी सिटी सेडान के पांचवें जेनरेशन व चौथे जेनरेशन के साथ जारी रखा है और हुंडई ने अपनी औरा सेडान की बिक्री फ्लीट ऑपरेटरों के लिए पेश की गई एक्सेंट के साथ भी जारी रखा है।हालाँकि अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी की ओर से इसकी पूष्टि किया जाना बाकी है, लेकिन हाल ही में मौजूदा स्कॉर्पियो के फेसलिफ्ट वर्जन के एक टेस्टिंग प्रोपोटाइप को देखा गया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी देश में स्क़ॉर्पियो के नए जेनरेशन को लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा जेनरेशन को फेसलिफ्ट अपडेट देकर बिक्री के लिए जारी रखेगी।

देखा जाए तो महिंद्रा की यह रणनीति देश में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए वाजिब हो सकती है और मौजूदा जेनरेशन को पसंद करने वाले व आधुनिक कारों को पसंद करने वाले खरीददारों के पास दोनों तरह का विकल्प होगा। यह ठीक भी प्रतीत होता है क्योंकि मौजूदा स्कॉर्पियो बिना किसी बड़े बदलाव के पिछले दो दशकों से खरीददारों की पसंद बनी हुई है।हाल ही में देखी गई 2022 स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट में संशोधित बम्पर को देखा गया है। उम्मीद है कि 2022 स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट में नया रेडिएटर ग्रिल और रिवाइज्ड बंपर मिलेगा। गाड़ी में नई बैजिंग के साथ-साथ पूरे बॉडी में नई ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग मिलने की संभावना है। यह भी अटकलें है कि मौजूदा स्कॉर्पियो को कमर्शियल वाहन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

इसके अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में भी कुछ बदलाव होने की संभावना है, जबकि कीमतों को कुछ कम करने के लिए कंपनी कुछ फीचर्स को हटा सकती है और इसे कई सीटिंग विकल्पों में पेश किया जा सकता है। हालाँकि अभी इसके विवरण का खुलासा आधिकारिक तौर पर होना बाकी है।

वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो 2.2-लीटर, mHawk 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि दो आउटपुट रेसियो के साथ आता है, जिसमें पहला 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 140 बीएचपी की पावर और 319 एनएम का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। फिलहाल मौजूदा स्कॉर्पियो की कीमत 12.77 लाख रूपए से लेकर 17.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।