सितंबर 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री के आंकड़े – क्लासिक, मीटिओर, सीबी350

Honda CB350RS

सितंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक 13,751 यूनिट की बिक्री साथ 3500 सीसी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर उभरी है

भारतीय बाजार में वर्तमान में 350 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मीटिओर 350, बुलेट 350 इलेक्ट्रा 350 और होंडा हाइनेस सीबी350 की बिक्री की जाती है और सितंबर 2021 में इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो घरेलू बाजार में केवल 25,709 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि यानि सितंबर 2020 में बेची गई 53,442 यूनिट के मुकाबले 51.89 फीसदी की गिरावट है।

अगस्त 2021 में भी इस सेगमेंट में 36,543 यूनिट बाइक की बिक्री हुई थी, इस तरह मासिक आधार पर भी 29.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि निर्यात के आकड़ों की बात करें तो यह काफी संतोषजनक रही, क्योंकि सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 3,440 यूनिट को विदेशी बाजार में भेजा गया है, जबकि सितंबर 2020 में यह संख्या केवल 698 थी, जो कि सालाना आधार पर 392.84 फीसदी की वृद्धि है।

सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में क्लासिक 350 बाइक 13,751 यूनिट की बिक्री साथ अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर उभरी है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 38,827 यूनिट के मुकाबले 64.58 फीसदी की गिरावट है। सूची में दूसरे नंबर पर मीटिओर 350 अपने 6,184 यूनिट की बिक्री के साथ रही, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 6,381 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 3.09 फीसदी की गिरावट है, जबकि होंडा सीबी350 सितंबर 2021 में 2,995 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही।चूंकि मीटिओर की तरह सीबी350 भी सितंबर 2020 में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी। इस तरह अगस्त 2021 में सीबी350 की बेची गई 1,047 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 186.06 फीसदी की प्रभावशाली वृद्धि है। इस बार सीबी350 बिक्री के मामले में अपने प्रमुख प्रतियोगी इलेक्ट्रा व बुलेट से भी आगे रही और सूची में अकेली ऐसी बाइक रही, जिसमें बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सितंबर 2021 में 2,107 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 8,883 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 43.04 फीसदी की गिरावट है, जबकि इलेक्ट्रा 350 सितंबर 2021 में 672 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 5,732 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 88.28 प्रतिशत की गिरावट है।

दूसरी ओर निर्यात की बात करें तो मीटिओर 350 अपनी बढ़त बनाए हुए है और सितंबर 2021 में इसकी 1,530 यूनिट को निर्यात किया है, जबकि क्लासिक 350 अपने 1,273 यूनिट के निर्यात के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद होंडा सीबी350 570 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि पिछले महीने आरई बुलेट की 64 यूनिट और आरई इलेक्ट्रा की 3 यूनिट का निर्यात विदेशी बाजार में किया गया है।