अगस्त 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री के आंकड़े – क्लासिक, मीटिओर, सीबी350

2021 Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अगस्त 2021 में 23,453 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल बनकर उभरी है

अगस्त 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में कुल मिलाकर 36,543 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि अगस्त 2021 में बेची गई 46,177 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 20.86 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की 39,034 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 6.38 फीसदी की गिरावट है।

हालांकि 350 सीसी सेगमेंट में हर बार की तरह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने बाजार का नेतृत्व जारी रखा और अगस्त 2021 में 23,453 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। हालांकि पिछले साल अगस्त 2020 में इस बाइक की 34,791 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 2.59 फीसदी की गिरावट है। कंपनी का मानना है कि इस बाइक की बिक्री में गिरावट खरीददारों द्वारा इसके नए जेनरेशन का इंतजार करना भी है।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि 1 सितंबर को ही रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.84 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू है। इसलिए सितंबर में इसकी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।  क्लासिक 350 ने पिछले महीने अपने सेगमेंट में 68 फीसदी की मार्केट हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी सेगमेंट में कुल हिस्सेदारी 88 फीसदी रही।

Meteor 350सूची में दूसरा स्थान मीटिओर 350 ने 6,381 यूनिट की बिक्री के साथ बरकरार रखा है और 24.04 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। हालांकि मीटिओर की बिक्री में भी जुलाई 2021 में बेची गई 9,777 यूनिट के मुकाबले 34.73 फीसदी की कमी आई है। हाल ही में कंपनी ने मीटिओर की कीमतों में वृद्धि की है, जिसकी वजह से यह बाइक अब 1.99 लाख रुपए, 2.05 लाख रुपए और 2.15 लाख रुपए (एक्सशोरूम) में उपलब्ध है।

अगस्त में 3,699 यूनिट्स की बिक्री के साथ बुलेट 350 तीसरे नंबर पर रही, जो कि पिछले साल अगस्त में बेची गई 7,257 यूनिट की तुलना में 49 फीसदी की गिरावट है। जुलाई 2021 में भी कंपनी ने इसकी 7,133 यूनिट बेची थी, जो कि मासिक आधार पर 48.14 फीसदी की गिरावट है। बुलेट की पिछले महीने मार्केट हिस्सेदारी 10 फीसदी की रही।

royal enfield meteor vs highness cb 3503अगस्त 2021 में इलेक्ट्रा 350 की 1,963 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल अगस्त में बेची गई 4,129 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 52.46 फीसदी की गिरावट है। इस बाइक की जुलाई 2021 में भी 2,949 यूनिट बिकी हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 33.44 फीसदी की गिरावट है। होंडा हाइनेस सीबी3550 की अगस्त में 1,047 यूनिट बेची गई थी, जो कि जुलाई में बेची गई 2,285 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 50 फीसदी तक कम है।

दूसरी ओर निर्यात की बात करें अगस्त 2021 में कुल 2,378 यूनिट के साथ मीटिओर 350 सबसे आगे रही, जबकि होंडा हाइनेस सीबी350 अगस्त 2021 में 822 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार अगस्त में 719 यूनिट के निर्यात के साथ क्लासिक 350 सूची में तीसरे स्थान पर रही। हालांकि बुलेट और इलेक्ट्रा की अगस्त 2021 में एक भी यूनिट विदेशी बाजारों में नहीं भेजी गई।