दीवाली पर Tata Motors के 3 लोकप्रिय Mini ट्रक्स पर 30,000 का लाभ

Tata Intra V30

भारत में टाटा मोटर्स (Tata Motors) कॉमर्शियल वाहनों की एक लंबी सीरीज प्रदान करता है, जिसमें यहां फेस्टिव सीजन में तीन सबसे लोकप्रिय मिनी ट्रकों पर मिल रहे छूट के बारे में बताया जा रहा है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश की सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है और यह लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले कई वाहनों की सीरीज पेश करती है, जिसमें 55 टन की भार क्षमता के साथ-साथ मिनी ट्रक तक शामिल हैं। मिनी ट्रक्स न केवल कॉर्गो डिलेवरी के लिए उपयोगी होते हैं बल्कि इनका इस्तेमाल छोटे व्यवसाय के लिए भी किया जा जाता है।

लिहाजा हम इस लेख में आपको टाटा मोटर्स के तीन सबसे लोकप्रिय पिकअप/ मिनी ट्रकों पर दीवाली पर मिल रहे छूट बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि भारत में टाटा के 3 मिनी ट्रक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें टाटा योद्धा, टाटा इंट्रा वी30 और टाटा Intra V10 शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैः

टाटा इंट्रा वी30 (Tata Intra V30) भारत में टाटा का दूसरा मिनी ट्रक इंट्रा बी30 है जिसे हाल ही में बीएस6 अपग्रेड मिला है और इसे एसी और नान एसी के दो ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। दोनों वेरिएंट की पेलोड कैपिसिटी क्रमशः 1300 किग्रा है और इसी शोरूम कीमत 6.92 लाख रूपए से लेकर 7.22 लाख रूपए तक है। इस मिनी ट्रक पर टाटा मोटर्स की ओर से 20000 की छूट दी जा रही है।

Tata Intra V30

 

 

Tata Intra V30 को पावर देने के लिए 1496 सीसी वाला डीआई डीजल इंजन मिला है, जो कि 70 की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है। इस ट्रक को ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्ले और एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलते हैं।

इसी तरह टाटा इंट्रा वी10 (Tata Intra V10) की खरीद पर दीवाली पर 30000 रूपए की छूट पाया जा सकता है। भारत में टाटा इंट्रा वी 10 टाटा मोटर्स का नया कॉम्पैक्ट ट्रक है और यह एक एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ आता है जो ड्राइवर को पूर्ण आराम और एक नया-नया डीआई इंजन प्रदान करता है जो सर्वोत्तम-इन-क्लास ईंधन दक्षता सुनिश्चित करता है।

इस ट्रक की शोरूम कीमत 6.26 लाख रूपए से लेकर 6.46 लाख रूपए तक है। इस ट्रक को पावर देने के लिए नया बीएस6 नार्म्स वाला DI इंजन मिला है, जो 44 HP की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे एक ईको स्विच के साथ-साथ एक गियर शिफ्ट सलाहकार (जीएसए) मिला है, जो सर्वश्रेष्ठ माइलेज को सुनिश्चित करता है।

tata intra v10

कंपनी अपने पिकअल ट्रक टाटा योद्धा (Tata yodha) की खरीद पर टाटा योद्धा पर 25000 तक का छूट दे रही है। इस मिनी ट्रक की कीमत 8.12 लाख रुपये से 8.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह पिकअप ट्रक चार वेरिएंट्स टाटा योद्धा 1700/1500/1200 (पेलोड), टाटा योद्धा 1200 4×4, योद्धा केबिन क्रू 4×2 और योद्धा केबिन क्रू 4×4 में उपलब्ध है।

टाटा के इस पिकअप ट्रक में 2.2 लीटर डीआई बीएस6 इंजन दिया गया है जो 100 हॉर्सपावर की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर है। इसमें 260 मिलीमीटर का सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन टाइप क्लच लगा है।