महिंद्रा e-Verito पर दिल्ली में मिल रही है 2.88 लाख रूपए की छूट

Mahindra verito

बिना प्रोत्साहन के महिंद्रा ई-वेरिटो की ऑन रोड की कीमत वैरिएंट के आधार पर 13,94,520 रुपये से लेकर 15,29,571 रुपये (नई दिल्ली) तक जाती है

देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाना देने और और इसे भारत की ईवी कैपिटल बनाने के लिए, दिल्ली सरकार ने पिछले साल 7 अगस्त 2020 में दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी। इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्विच दिल्ली (Switch Delhi) कैंपेन की शुरूआत की है।

इस कैंपेन के तहत दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन देने की घोषणा की है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर भारी छूट दी जाएगी। ऐसे में इस लिस्ट में महिंद्रा ई-वेरिटो (Mahindra e-Verito) भी एक ऐसी कार है, जो इस प्रोत्साहन राशि के अंतर्गत आती है। इस तरह इस कार की खरीद पर खरीददारों को अधिक लाभ मिल सकता है।

दरअसल बिना प्रोत्साहन के महिंद्रा ई-वेरिटो की ऑन रोड की कीमत वैरिएंट के आधार पर 13,94,520 रुपये से लेकर 15,29,571 रुपये (नई दिल्ली) तक जाती है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक सेडान के सभी वैरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक की खरीद प्रोत्साहन की पेशकश कर रही है।

Mahindra verito-3

इसके अलावा सरकार रोड टैक्स भी माफ कर रही है, जबकि कार को खरीदते वक्त केवल रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा, लेकिन रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में वेरिएंट में करीब 1,26,465 रुपये से लेकर 1,38,362 रुपये तक की छूट दी जाएगी, जो कि ग्राहक के खाते में बाद में डाली जाएगी। इस तरह ई-वेरिटो की कीमत अब नई दिल्ली में 11.18 लाख रुपये से 12.41 लाख रुपये के बीच है।

ई-वेरिटो को पॉवर देने के लिए 72V 3-स्टेज एसी इंडक्शन मोटर मिला है जो कि 21.2 KWh के लिथियम ऑयन बैटरी के साथ है। यह मोटर 3,500 आरपीएम पर 41 एचपी की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 91 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार एक बार चार्ज होने पर करीब 140 किमी तक की रेंज देती है।

Mahindra verito-2

केजरीवाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली सरकार अगले छह हफ्तों में केवल विभिन्न उद्देश्यों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को काम पर रखेगी। मुख्यमंत्री ने डिलीवरी चेन और बड़ी कंपनियों, रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन, बाजार संघों, मॉल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और अपने परिसर में भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की अपील करेगी। महिंद्रा भविष्य में दो नई कारों पर कार्य कर रही है।