रॉयल एनफील्ड का अगला सबसे बड़ा लॉन्च होगा हिमालयन 452 एडवेंचर

royal-enfield-himalayan-450-3.jpg

rendering

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 एडवेंचर को 40 बीएचपी की पावर और लगभग 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने वाला नया लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा

रॉयल एनफील्ड भारत में हिमालयन 452 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसे अक्टूबर महीने के अंत तक या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह ग्राहकों के लिए जल्द उपलब्ध होगी। हाल ही में इस बाइक को लेह में एक विज्ञापन शूट के दौरान देखा गया है, जो यह दर्शाता है कि ब्रांड जल्द ही इसे लाएगा।

इसे पावर देने के लिए 452 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो कि 40 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टॉर्क विकसित कर सकता है। इसे स्टैंडर्ड के रूप में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की कीमत लगभग 2.6 (एक्स-शोरूम) रुपए हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का मुकाबला भारत में KTM 390 एडवेंचर X, BMW G310 GS और आगामी ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X जैसी मोटरसाइकिलों से होगा। इसकी कुल लंबाई 2,245 मिमी, चौड़ाई 852 मिमी (हैंडगार्ड के साथ 900 मिमी) और ऊंचाई 1,315 मिमी (विंडस्क्रीन के साथ 1,415 मिमी) और व्हीलबेस की लंबाई 1,510 मिमी की होगी। इस बाइक का कुल वजन 394 किलोग्राम है।

हिमालयन 452 को पोर्टफोलियो में मौजूदा हिमालयन 411 के ऊपर रखा जाएगा। इसे अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलेगा, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक द्वारा कंट्रोल मिलेगा। इसमें लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन सेटअप मिलेगा, जबकि यह बाइक 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील पर सवारी करेगी, जो कि ऑफ-रोड जरूरतों को पूरा करेगा।

इसके लिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक को ब्लॉक पैटर्न टायर मिलेंगे। इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और सीट की ऊंचाई ज्यादा होगी। इसे स्टैंडर्ड के रूप में स्प्लिट सीटों और स्विचेबल एबीएस के साथ पेश किया जाएगा। इसके अन्य मुख्य आकर्षण में विस्तृत हैंडलबार सेटअप, आल एलईडी लाइटिंग और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल होगा।

रॉयल एनफील्ड भारत में अपने पोर्टफोलियो में और अधिक नई मोटरसाइकिलें जोड़ने की तैयारी कर रही है। कंपनी की पाइपलाइन में क्लासिक 350 बॉबर, स्क्रैम्ब्लर 650, शॉटगन 650 आदि मोटरसाइकिलें शामिल हैं।