रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने मचाया धमाल, दिसंबर 2022 में बिकी 17,000 से अधिक यूनिट

hunter 350-4

दिसंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कुल मिलाकर 17,261 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि क्लासिक 350 के बाद ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी बहु-प्रतिक्षित मोटरसाइकिल हंटर 350 (Hunter 350) को लॉन्च किया था और यह एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। इस Royal Enfield Bike को देश में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। यह ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और कंपनी के लिए लगातार बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है।

भारत में Royal Enfield Hunter 350 की शानदार बिक्री दिसंबर 2022 में भी जारी रही है और यह ब्रांड के लिए क्लासिक 350 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। रॉयल एनफील्ड ने दिंसबर 2022 में हंटर 350 की कुल मिलाकर 17,261 की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2022 में बेचीं गई 15,558 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है।

हंटर 350 रॉयल एनफील्ड द्वारा भारत और विश्व स्तर पर पेश की जाने वाली सबसे हल्की मोटरसाइकिल है। यह एक फीचर्स पैक मोटरसाइकिल है और यह खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित कर रही है और लोग इसे अप्रोच कर रहे हैं। यह बाइक रॉयल एनफील्ड के प्रतिष्ठित डिजाइन और विश्वसनीय प्रदर्शन के साथ लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही है।

hunter-350-3.jpg
Pic Source: Dipayan Paul

वास्तव में Royal Enfield Hunter 350 ब्रांड के उसी जे प्लेटफार्म पर आधारित है, जिसपर क्लासिक 350 और मीटिओर 350 को विकसित किया गया है। यह Royal Enfield Bike अपने इंजन व कुछ फीचर्स भी दोनों मोटरसाइकिलों के साथ साझा कर रही है और खबरों की मानें तो आने वाले महीनों में बुलेट 350 के नए जेनरेशन को भी इसी प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो कि 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 बाइक 114 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती है और इसमें रेट्रो-स्टाइल के साथ गोल हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स, आईआरवीएम और टेललाइट्स आदि है। इसमें टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और सेट बैक फुट पेग्स दिखाई देता है और भारत में इस Royal Enfield Bike की कीमत 1.50 लाख रूपए से लेकर 1.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।