रॉयल एनफील्ड की पहली 450 सीसी बाइक अगले साल होगी लॉन्च, मिलेंगी ये शानदार खूबियां

modified himalyan-2

भारत में लॉन्च होने पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर से होगा और इसे अगले साल की दूसरी छमाही में पेश किए जानें की उम्मीद है

रॉयल एनफील्ड पिछले कई महीनों से एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित ड्यूल परपज वाली एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है, जो संभवत: अगले साल भारत में लॉन्च होने जा रही ब्रांड की पहली 450 सीसी मोटरसाइकिल होगी। एडवेंचर स्पेस की बढ़ती लोकप्रियता के साथ रॉयल एनफील्ड को एक नए मॉडल की पेशकश करके स्थिति का लाभ उठाने की उम्मीद है।

भारत में हिमालयन नेमप्लेट की लोकप्रियता को देखते हुए इसे हिमालयन 450 नाम दिया जा सकता है और इसका मुकाबला सीधे तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर जैसी मोटरसाइकिलों से होगा। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को भारत और यूनाइटेड किंगडम में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह कथित तौर पर एक नए 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी।

यह इंजन लगभग 40 बीएचपी की पावर विकसित कर सकता है और पावरट्रेन को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह मौजूदा हिमालयन 411 से ज्यादा प्रीमियम होगी, जिसने कुछ समय पहले ही स्क्रैम 411 को जन्म दिया है। इस प्लेटफॉर्म के हल्का होने की भी उम्मीद है जिससे बेहतर हैंडलिंग विशेषताओं को सक्षम किया जा सके।

royal-enfield-himalyan-450.jpgटेस्टिंग के दौरान आई तस्वीरों की मानें तो इसमें हिमालयन 411 की तुलना में नए बॉडी पैनल, फ्रंट बीक, लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट सेटअप और एक बड़ा फ्यूल टैंक होगा। इसमें ब्लैक केसिंग के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलाइट यूनिट भी होगी, जबकि यह एक ब्लैक-आउट साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील से लैस होगी।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ऑफ-सेट मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व रियर में ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक शामिल होगा। फीचर्स के रूप में इसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी प्राप्त होगा, जो हिमालयन 411 पर देखे गए यूनिट के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगा।

royal enfield himalyan 450-3कीमत की बात करें तो इसे केटीएम 390 एडवेंचर से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। इस तरह इसकी कीमत लगभग 2.8 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए होगी। भारत में इसका लॉन्च 2023 की दूसरी छमाही में हो सकता है, क्योंकि जनवरी 2023 में फ्लैगशिप सुपर मीटिओर 650 की कीमत की घोषणा के बाद रॉयल एनफील्ड अगले साल की शुरुआत में नई जेनरेशन वाली बुलेट 350 को भी पेश करेगी।