आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों में हिमालयन 452, बॉबर 350 और स्क्रैम्ब्लर 650 शामिल हैं
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में नई जेनेरशन बुलेट 350 को लॉन्च किया है ओर यह क्लासिक की तरह ट्विन क्रैडल फ्रेम पर आधारित है, जबकि 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड एफआई एसओएचसी इंजन समान 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। पावरट्रेन पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। कंपनी इस वित्त वर्ष और उसके बाद कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की योजना बना रही है ओर यहाँ इनके बारे में जानकारी दी जा रही है।
1. रॉयल एमफील्ड हिमालयन 452
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में बिल्कुल नई हिमालयन 452 की आधिकारिक तस्वीरें पेश की हैं और ये मौजूदा हिमालयन 411 से अधिक एडवांस होगी। इसकी कीमत लगभग 2.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बिल्कुल नए 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर प्राप्त करेगी, जो लगभग 40 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट पैदा करेगा।
पीक टॉर्क आउटपुट 40-45 एनएम हो सकता है और इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। उपकरण सूची में डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, स्लिप और असिस्ट क्लच, नेविगेशन के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल एलईडी लाइटिंग और स्प्लिट सीट्स आदि शामिल होंगे। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर से होने वाला है।
2. रॉयल एनफील्ड बॉबर 350
बुलेट 350 के हालिया लॉन्च के बाद, रॉयल एनफील्ड आने वाले महीनों में एक और 350 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। क्लासिक 350 के आधार पर, इसमें एक ऊंचा हैंडलबार सेटअप, व्हाइट वॉल टायर और बॉबर बॉडी स्टाइल के अनुरूप सस्पेंशन में अपडेट के साथ एर्गोनोमिक बदलाव होंगे। इसमें एक हटाने योग्य पिलियन सीट भी मिल सकती है और परफॉरमेंस के लिए ये परिचित 349 सीसी ओएचसी इंजन का उपयोग करेगी, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
3. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650
हाल के महीनों में भारत के साथ-साथ विदेशों में भी परीक्षण के दौरान देखी गई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 को कंपनी इटली में होने वाले आगामी EICMA शो में प्रदर्शित कर सकती है। इसके साथ ही हिमालयन 452 भी हो सकती है, जो नवंबर की शुरुआत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। स्क्रैम्ब्लर 650 में ऑल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ब्लॉक पैटर्न टायर, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम आदि की सुविधा होगी।