रॉयल एनफील्ड भारत में लाएगी क्लासिक बॉबर, जानिए क्या कुछ होगा खास

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर के भारत में अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है और इसमें एक अलग हैंडलबार के साथ सिंगल-सीटर लेआउट होगा

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नई मोटरसाइकिलों को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। हाल ही में लीक हुई एक जानकारी से संकेत मिलता है कि यह कंपनी देश में 650 सीसी सेगमेंट में छह नए मॉडल विकसित कर रहा है, जबकि 450 सीसी मोटरसाइकिलों की तिकड़ी और 350 सीसी मॉडल के एक जोड़े को निकट भविष्य में पेश किया जाएगा।

खबरों की मानें तो जनवरी 2023 में सुपर मीटिओर 650 की कीमत की घोषणा की जाएगी और इसके बाद एसजी 650 कॉन्सेप्ट के उत्पादन वर्जन के भी अगले साल 650 सीसी रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी अगले साल हिमालयन 450 को लॉन्च कर सकती है, जबकि ड्यूल परपज वाले एडवेंचर टूरिंग स्पेस की लोकप्रियता के कारण 450 सीसी सेगमेंट में एक फेयर्ड मोटरसाइकिल के साथ-साथ एक स्क्रैम्बलर को भी पेश किया जाएगा।

कंपनी की भविष्य की लाइनअप में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का नया जेनरेशन भी शामिल है, जिसे 2023 में भी पेश किया जा सकता है। यह ब्रांड की एंट्री-लेवल 350 सीसी मिडलवेट सेगमेंट में कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से है। फ्लैगशिप क्रूजर और शॉटगन 650 के बाद फेयर्ड 650, स्क्रैम्बलर 650, बुलेट 650 और हिमालयन 650 पर काम चल रहा है।

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

इसके अलावा ऐसा लग रहा है कि कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के प्लेटफॉर्म पर सिंगल-सीटर बॉबर तैयार कर रही है। इसमें ट्विन क्रैडल चेसिस आधारित क्लासिक 350 के साथ कई समानताएं होंगी और इसमें सिल्वर हुड, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, शायद थोड़ा लंबा सेट हैंडलबार और एक चंकी रियर फेंडर के साथ गोल आकार का हैलोजन हेडलैंप के साथ पेश किया जाएगा।

अगर ऐसा होता है तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा। यह बाइक सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-साइड शॉक एब्जॉर्बर से लैस होगा। वहीं ब्रेकिंग के लिए टॉप-एंड वेरिएंट में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक होगा, जिसे डुअल-चैनल ABS सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर केवल एक ट्रिम भी उपलब्ध हो सकता है, जबकि पावर देने के लिए क्लासिक 350 वाले 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर- और ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि लगभग 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।