रॉयल एनफील्ड भारत में इस साल लाएगी हिमालयन 450 सहित 3 नई मोटरसाइकिलें

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

रॉयल एनफील्ड इस साल के बाकी बचे महीनों में तीन 350-450 सीसी मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर सकती है

चेन्नई स्थित निर्माता रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल सुपर मीटिओर 650 को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी आने वाले महीनों में तीन नई मोटरसाइकिल लाने की उम्मीद कर रहा है और यहाँ हमने उन सभी के बारे में जानकारी दी है।

1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर आधारित बॉबर

रॉयल एनफील्ड घरेलू बाजार के लिए क्लासिक 350 के सिंगल-सीटर संस्करण पर काम कर रही है और इसे पहले ही सार्वजनिक सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। यह मोटरसाइकिल विंटेज लुक देगी जबकि हैंडलबार्स को थोड़ा ऊंचा रखा जा सकता है। नियमित मॉडल से खुद को अलग करने के लिए इसे नई कलर स्कीम और ग्राफिक्स मिलने की संभावना है।

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

इसे पावर देने के लिए 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड ओएचसी इंजन मिलेगा जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करेगा ओर इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। कैंटिलीवर सीटिंग और एक्सपोज्ड रियर फेंडर के साथ बॉबर का मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा। आने वाले महीनों में इसके लॉन्च होने की अधिक संभावना है।

2. नई जेनेरशन बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड की ओर से वर्तमान में बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक बुलेट 350 है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल मॉडल रहा है ओर इसने कंपनी की बिक्री में कई सालों से योगदान दे रहा है। नई पीढ़ी की बुलेट 350 के परीक्षण प्रोटोटाइप को पिछले एक साल में कई बार देखा गया है और यह आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकता है।

2022-royal-enfield-bullet-350-2

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारी संशोधित बुलेट में क्लासिक 350 से एक नया डबल क्रैडल चेसिस और 349 सीसी इंजन मिलेगा। इसके अलावा इसकी कीमत हंटर 350 से कम हो सकती है और इस तरह यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बनी रहेगी।

3. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 कथित तौर पर भारत में इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में आएगी। यह पूरी तरह से नई 450 सीसी रेंज में पहला मॉडल होगा जो भविष्य में कम से कम पांच मोटरसाइकिलों को जन्म देगा। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल को पोर्टफोलियो में मौजूदा हिमालयन 411 के ऊपर रखा जाएगा और इसमें एक नया 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा।

royal-enfield-himalyan-450-4.jpg

इसका सीधा मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस और अन्य से होगा। कुछ हाइलाइट्स में ऑल-डिजिटल क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ऑफसेट मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, एक नया फ्रेम, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम (शायद स्विचेबल एबीएस) और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं।