रॉयल एनफील्ड 650 सीसी सेगमेंट में लाएगी 3 नई मोटरसाइकिलें, जानें खूबियों के साथ पूरी जानकारी

custom-Royal-Enfield-650-scrambler-1

रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी 650 सीसी मोटरसाइकिलों की रेंज के विस्तार की योजना पर कार्य कर रही है और इनमें से कुछ आगामी मॉडलों को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई 650 सीसी मोटरसाइकिल सुपर मीटिओर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3.49 लाख रुपए से लेकर 3.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह क्रूजर बाइक ब्रांड के लाइन-अप में तीसरा मॉडल है, जो 650 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है।

इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ट्विन को कुछ नए हार्डवेयर के साथ अपडेट किया है, जिसमें एलईडी हेडलैंप, कुछ स्पेशल कलर ऑप्शन और अलॉय व्हील शामिल है। इन्हें अपडेटेड स्विचगियर कंसोल भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित कुछ और भी मोटरसाइकिलों पर भी काम कर रही है, जिनकी जानकारी यहाँ दी जा रही है।

1. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

भारत में इस स्क्रैम्बलर 650 सीसी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है और यह संभवतः रॉयल एनफील्ड की ओर से अगली सबसे बड़ी लॉन्च होगी। यह बाइक भी मौजूदा 650 ट्विन के चेसिस पर आधारित होगी और इसमें कई मॉडर्न हार्डवेयर होंगे, जिसमें यूएसडी फोर्क्स, एलईडी लाइट्स, टू-इन एग्जॉस्ट टिप, नया मीटर कंसोल आदि होगा, हालाँकि इसके पावर आउटपुट समान होंगे। इसमें एक लंबा सस्पेंशन सेटअप, अलॉय व्हील और ट्रिपर नेविगेशन की भी उम्मीद की जा सकती है।

Royal-Enfield-Scrambler-650-Spied.jpg

2. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड देश में एक और 650 सीसी मोटरसाइकिल को पेश करने की योजना बना रही है, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 है। इसे कई मौकों पर देखा गया है और यह काफी हद तक सुपर मीटिओर 650 की तरह दिखती है। इसके कॉन्सेप्ट ने पहली बार अपनी शुरूआत EICMA 2021 में की थी। यह बाइक फ्यूल टैंक के लिए एक नया डिजाइन सपोर्ट करेगा, साथ ही साइड बॉडी पैनल और व्हील के आकार में भी बदलाव होगा। हालांकि इसके साथ भी स्टैंडर्ड के रूप में अलॉय व्हील होंगे।

RE-Shotgun-650-Spotted

3. फेयरिंग के साथ रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

भारत में कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के एक नए वर्जन की टेस्टिंग की जा रही है, जो काफी हद तक GT-R 650 बाइक जैसी दिखती है। इसका इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड GT कप में किया जाता है। फेयरिंग को छोड़कर यह हर एंगल से कॉन्टिनेंटल GT  की तरह दिखती है। इस नई बाइक को कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के नए वेरिएंट या बिल्कुल नए मॉडल के तौर पर पेश किया जा सकता है। हालाँकि अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है।