रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और नियो-रेट्रो रोडस्टर को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है और इन बाइक्स के साथ कंपनी अपना बिल्कुल नया 450 सीसी इंजन पेश करेगी
रॉयल एनफील्ड बिल्कुल नए 450 सीसी इंजन के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी के पास पहले से ही 350cc और 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित कई मॉडल हैं। जल्द ही रॉयल एनफील्ड देश में पूरी तरह से नई 450cc रेंज को पेश करने की तैयारी कर रही है। इनमें से दो मॉडल्स की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
कंपनी काफी लंबे समय से ऑल न्यू हिमालयन पर काम कर रही है और इसकी बहुत सारी तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान सामने आई हैं। नई-जनरेशन हिमालयन 450 के 2023 की दूसरी छमाही में डेब्यू होने की उम्मीद है। इसे नए 450cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 35 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।
इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वहीं इसमें एलईडी लाइटिंग सेटअप, 21-इंच वायर-स्पोक रिम्स, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस, फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और अन्य चीजें पैकेज का हिस्सा होंगी। हालांकि कंपनी ने इसके फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
2. नई रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर
कंपनी की इस नई रोडस्टर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये रोडस्टर बाइक भी नई-जनरेशन हिमालयन 450 के समान फ्रेम पर आधारित होगी। साथ ही यह 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन हिमालयन से लेगी और इसका ऑउटपुट भी कमोबेश वही रहेगा।
हालांकि, मोटरसाइकिल के स्ट्रीट-ओरिएंटेड व्यवहार के अनुरूप पॉवर ऑउटपुट के साथ-साथ गियर रेशियो में बदलाव भी हो सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो नियो-रेट्रो डिजाइन में राउंड हेडलैंप, मस्कुलर राउंड टैंक, रियर-सेट फुटपेग और साइड में मिनिमलिस्टिक बॉडीवर्क शामिल है। इसमें ट्यूबलेस स्ट्रीट-बायस्ड टायर्स के साथ कास्ट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसमें दिए जाने वाले फीचर्स रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के समान हो सकते हैं।