रॉयल एनफील्ड भारत में लाएगी दो नई 350 सीसी बाइक, लुक और फीचर्स बना देंगे दीवाना

Custom-royal-enfield-classic-350-smoked-garage-img1

रॉयल एनफील्ड इस साल भारत में दो नई 350 सीसी मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर सकती है, जिसमें पहला मॉडल बुलेट 350 का नया जेनरेशन होगा

रॉयल एनफील्ड केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी अपनी मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। कंपनी स्थानीय बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में कंपनी ने फ्लैगशिप क्रूजर सुपर मीटिओर 650 को लॉन्च किया है, जबकि इसके बाद हिमालयन 450 को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

इस आगामी डुअल-पर्पज एडवेंचर टूरर को पावर देने के लिए बिल्कुल नया 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जबकि आने वाले सालों में 450 सीसी और 650 सीसी सीरीज का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में कुछ 350 सीसी मोटरसाइकिलों को भी शामिल करेगी, जिनके बारे में नीचे आपको बताया गया है।

1. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक रॉयल एनफील्ड बुलेट का नया जेनरेशन लंबे समय से विकास के अधीन है, जो कि लॉन्च होने पर ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी। नई बुलेट को उसकी जे सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा, जिसपर नई क्लासिक 350 व मीटिओर 350 आधारित है। इसे फीचर्स के रूप में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वैकल्पिक ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और एबीएस आदि मिलने की उम्मीद है।

2022-royal-enfield-bullet-350-3

कंपनी नई बुलेट 350 के डिज़ाइन में भी बड़े पैमाने पर अपडेट करेगी और यह ब्रांड के परिचित 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड ओएचसी इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन पहले से ही हंटर 350, क्लासिक 350 और मीटिओर 350 में ड्यूटी कर रहा है, जो कि लगभग 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर (सिंगल-सीटर)

हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो रॉयल एनफील्ड अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 350 पर आधारित एक नई सिंगल-सीटर बॉबर विकसित कर रही है। यह संभवतः सिल्वर हुड के साथ गोलाकार आकार की हैलोजन हेडलाइट यूनिट से लैस होगी। इसमें क्लासिक 350 की तरह ही टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक होगा, जबकि बॉबर लुक देने के लिए रियर फेंडर और थोड़ा लंबा हैंडलबार होगा। भारत में इसका मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा।

Royal-Enfield-Classic-350-bobber-3

जहाँ तक ​​रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर के सस्पेंशन का सवाल है तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-साइड शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं ब्रेकिंग को फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक द्वारा हैंडल किया जाएगा, जो डुअल-चैनल ABS सिस्टम द्वारा समर्थित है। खबरों की मानें तो इसके आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह क्लासिक की तरह ही 349 सीसी इंजन द्वारा संचालित होगी।