रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द लॉन्च करेगी 4 नई बाइक्स, गुलजार होगा बाजार

himalayan 450 renedering
Royal Enfield Himalayan 450 3D render

यहाँ रॉयल एनफील्ड की उन बाइक्स को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा और इनमें हिमालयन 450, नई बुलेट 350, शॉटगन 650 और क्लासिक 350 बॉबर शामिल हैं

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है, जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल भी विकसित किए जा रहे हैं। इस कवायद से ब्रांड अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, साथ ही अन्य नए ग्राहकों की भी तलाश करेगी। लिहाजा हम यहाँ आपको भारत में आने वाली बाइक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आने वाले महीनों में रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड आने वाले महीनों में भारत में हिमालयन 450 को लॉन्च कर सकती है, जिसे पिछले कई महीनों से बड़े पैमाने पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक को मौजूदा हिमालयन के ऊपर रखा जाएगा। इसमें लगभग 40 बीएचपी की क्षमता वाला नया 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा।

royal-enfield-himalyan-450-4.jpg

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एलईडी टर्न सिग्नल, ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन, लंबी यात्रा के लिए अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर

बॉबर की विशेषताओं के साथ क्लासिक 350 का सिंगल-सीटर वर्जन को इस साल में लॉन्च किए जाने संभावना है। यह व्हाइट-वॉल टायर्स से लैस होगी और शायद एर्गोनॉमिक्स में भी थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 349 सीसी एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा।

3. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

2022-royal-enfield-bullet-350-3

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसे इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह पोर्टफोलियो में क्लासिक 350 के नीचे स्थित होगी और इसमें पावरट्रेन और प्लेटफार्म सहित बहुत कुछ समान होगा।

4. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

Royal-Enfield-Shotgun-650

इस साल की शुरुआत में घरेलू निर्माता ने सुपर मीटिओर 650 को लॉन्च किया था और इसी तर्ज पर SG650 के भी इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। शॉटगन 650 कॉन्सेप्ट को मिलान में 2021 EICMA शो में प्रदर्शित किया गया था और इस प्रकार प्रोडक्शन मॉडल इस साल के अंत तक खरीददारों के लिए उपलब्ध हो सकता है। इसमें सुपर मीटिओर के साथ कई समानताएं होंगी।