भारत में Royal Enfield Meteor 350 अगले महीने हो सकती है लॉन्च

Royal enfield meteor

आगामी रॉयल एलफील्ड मीटिओर ब्रांड के नई पीढ़ी के 350cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, OHG इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा

रॉयल एनफील्ड अपने नए पीढ़ी के मॉडल के साथ सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल की पूरी सीरीज को अपडेट करने की योजना बना रहा है। हालांकि भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इन बाइक्स की लॉन्च में देरी हुई है, लेकिन अब रॉयल एनफील्ड  मीटिओर (Royal Enfield Meteor 350) को कुछ सप्ताह के भीतर लॉन्च किया जा सकता है। यह नई रॉयल एनफील्ड बाइक भारत में थंडरबर्ड क्रूजर को रिप्लेस करेगी।

रॉयल एनफील्ड मीटिओर एक ब्रांड-न्यू 350cc इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो थंडरबर्ड 350 के UCE मोटर (19.3 PS और 28 Nm) की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा. नए पावरप्लांट मॉडर्न OHC लेआउट होगा और पहले की इंजन की तुलना में ज्यादा परफार्मेंस देगा।

बाइक के गियरबॉक्स में नई 6-स्पीड यूनिट होने की उम्मीद है, और ऑफर में स्लिपर क्लच होगा। इसके अलावा थंडरबर्ड के सिंगल-क्रेडल फ्रेम के विपरीत, मीटिओर आल न्यू ड्यूल-क्रैडल फ्रेम भी होगा। दोनों व्हील को डिस्क ब्रेक द्वारा कंट्रोल किया जाएगा, जिसमें ड्यूल चैनल ABS स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध हैं।

RE Meteor instrument cluster

हालांकि डिजाइन के मामले में, दोनों बाइक में अंतर नहीं है, क्य़ोंकि मीटिओर एक ही तरह की स्टाइलिंग और एर्गोनॉमिक्स के साथ होगी। इसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक, फॉरवर्ड-सेट फुटपेग, उठे हुए हैंडलबार और पर्याप्त कुशनिंग के साथ एक कम्फ़र्ट स्प्लिट-सीट है। हालाँकि दोनों बाइक को एक दूसरे  से अलग करने के लिए कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्विचगियर, राउंड एलईडी-टेललाइट और पिलियन के लिए स्प्लिट-ग्रैबरिल शामिल है। फ्रंट हेडलैम्प एक हैलोजन यूनिट है।

कुछ दिनों पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह कई इक्वीपमेंट से लैस है, जिसमें एक बड़ी विंडस्क्रीन, रैपराउंड फ्रंट क्रैश-गार्ड, फ्लैटर फूटपैग, और सैडल-स्टेप देखे गए थे। ये सामान ज्यादातर लंबी दूरी की ड्राइव के अनुरूप होते हैं। इस तरह मीटिओर बेहतरीन टूरिंग मोटरसाइकिल के रूप में होगी।

Royal-Enfield-Meteor 350 Fireball

रॉयल एनफील्ड ने जून/जुलाई 2020 में मीटिओर को लॉन्च करने की पूष्टि की थी, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया, लेकिन अब यह कुछ हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी। इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.7 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए हो सकती है।