भारत में नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अगले साल होगी लॉन्च

royal Enfield Bullet 3502

आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को पावर देने के लिए 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड एयर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, यह इंजन 20.21 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी स्थापना के 120 साल पूरे किए हैं। इस कंपनी की स्थापना 1901 में लंदन में हुई थी। कंपनी ने इस अवसर को खास बनाने के लिए हाल ही में EICMA 2021 शो में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल 650 के 120वें एनवर्सरी एडिशन का अनावरण किया है, जिसकी केवल 480 यूनिट वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होंगी। ये दोनों दिसंबर 2021 से बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।

रॉयल एनफील्ड के आगामी लाइनअप में केवल यही दोनों मोटरसाइकिलें नहीं बल्कि घरेलू बाजार के लिए इसकी पूरी एक सीरीज उपलब्ध है, जिन्हें अगले दो सालों में भारतीय बाजार में पेश किया जाना है। खबरों की मानें तो कंपनी इसकी शुरूआत अगले साल के शुरुआती चरणों में हिमालयन के रोड वर्जन के साथ कर सकती है, जिसे फिलहाल स्क्रैम 411 के नाम से जाना जाता है।

इसके बाद देश में हंटर 350 और सुपर मीटिओर 650 के उत्पादन वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। स्क्रैम्बलर-स्टाइल हंटर मोटरसाइकिल को आंतरिक रूप से इस्तेमाल के लिए J1C1 का कोडनाम दिया गया है, जो कि कथित तौर पर एक और ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल को जन्म देगी। एक रिपोर्ट के अनुसार हंटर के एक अन्य स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन (J1C2 कोडनाम) को मिनिमलिस्टिक बॉडी पैनल के साथ पेश किया जाएगा।royal Enfield Bullet 3501इसके अलावा अगले साल के अंत में एक और नई मोटरसाइकिल के लॉन्च किए जानें की संभावना है, जो कि कंपनी की लोकप्रिय बुलेट 350 की नई जेनरेशन होगी। खबरों के मुताबिक यह मोटरसाइकिल 2022 के अंत में मौजूदा बलेट 350 और बुलेट 350 ES की जगह लेगी। आने वाली ये सभी 350 सीसी मोटरसाइकिलें ब्रांड के नए J प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल लॉन्च की गई मीटिओर 350 और नई जेनरेशन क्लासिक 350 भी J प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इन्हें ट्विन क्रैडल चेसिस पर विकसित किया गया है। आगामी बुलेट 350 में एक गोल आकार के हेडलैम्प क्लस्टर और क्रोम लहजे के साथ एक रेट्रो स्टाइल होने की उम्मीद है।

सस्पेंशन के लिए नई आरई बुलेट 350 को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग्स मिलेगा। ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल को सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलेगा, जिसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे। इसके अलावा फीचर्स के रूप में नई बाइक को एनालॉग/डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पोक व्हील्स, अपराइट हैंडलबार पोजिशनिंग आदि मिलने की संभावना है।

आगामी नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड 350 अपना पावरट्रेन मीटिओर 350 और क्लासिक 350 के साथ साझा करेगी, जो कि 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.21 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है।