
रॉयल एनफील्ड भारत में 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
रॉयल एनफील्ड भारत में 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपडेटेड क्लासिक 350 के लॉन्च के बाद, ब्रांड क्लासिक सीरीज का विस्तार करेगा जिसमें क्लासिक का सिंगल-सीटर संस्करण, बॉबर संस्करण और एक आधुनिक 650 सीसी रोडस्टर शामिल है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. अपडेटेड रॉयल एनफील्ड 350 सीरीज
अपडेटेड क्लासिक 350 के लॉन्च के बाद, रॉयल एनफील्ड के अन्य 350 सीसी मॉडल, जैसे कि हंटर 350, बुलेट 350 और मिटीओर 350 को जल्द ही मामूली अपडेट मिलने की उम्मीद है। इन अपडेट में नए रंग विकल्प, रिफ्रेश्ड ग्राफ़िक्स और उनकी अपील को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त फीचर्स शामिल होने की संभावना है। हालांकि, मौजूदा 349 सीसी SOHC एयर- और ऑयल-कूल्ड इंजन अपरिवर्तित रहेगा और इसे परिचित 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाना जारी रहेगा।
2. गोन क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का बॉबर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे संभवतः गोन क्लासिक 350 नाम दिया जाएगा। इस मॉडल में व्हाइटवॉल टायर, उठा हुआ हैंडलबार और अपडेटेड एर्गोनॉमिक्स जैसे स्पेसिफिक एलीमेंट होंगे, जो इसे हाल ही में अपडेट किए गए क्लासिक 350 से अलग बनाएंगे। इसका लॉन्च मोटोवर्स 2024 में हो सकता है।
3&4. क्लासिक 650 ट्विन और बुलेट 650
रॉयल एनफील्ड ने आगामी 650 सीसी रेट्रो-मॉडर्न रोडस्टर के लिए “क्लासिक 650 ट्विन” नाम का ट्रेडमार्क कराया है। 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली इस मोटरसाइकिल को भारत और यूरोप दोनों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें सिंगल-पीस सीट, राउंड एलईडी हेडलैंप, दोनों सिरों पर वायर-स्पोक व्हील, क्रोम डिटेलिंग और ब्रांड के सिग्नेचर पायलट लैंप होंगे। इसी तरह, निकट भविष्य में बुलेट वर्जन के भी आने की उम्मीद है।
5&6. हिमालयन 650 और स्क्रैम्बलर 650
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 के टेस्टिंग प्रोटोटाइप में स्पेसिफिक टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम है। इसको हाल ही में कई बार देखा गया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल “इंटरसेप्टर बियर 650” नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक प्रमुख दोहरे उद्देश्य वाली एडवेंचर बाइक कथित तौर पर विकसित की जा रही है। हालांकि इसे बाजार में आने में दो साल से अधिक समय लग सकता है।
7. 450 सीसी कैफे रेसर
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के एक नए कैफे रेसर वेरिएंट पर काम चल रहा है और संभवतः इसे त्यौहारी सीजन के दौरान जल्द ही लॉन्च होने वाली ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 से प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया गया है। रॉयल एनफील्ड के उत्पाद योजनाओं के बारे में पहले लीक में भी 450 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कैफे रेसर का सुझाव दिया गया था।