रॉयल एनफील्ड इस वित्त वर्ष में लॉन्च करेगी 4 नई मोटरसाइकिलें

royal enfield SG650

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, हंटर 450 रोडस्टर, SG650 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन और नई जेनेरशन बुलेट 350 के इस वित्त वर्ष में लॉन्च होने की उम्मीद है

देश की लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड, भारतीय बाजार में अपनी पैठ मजबूत कर रही है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में, देसी ब्रांड द्वारा इलेक्ट्रिक बाइक के साथ 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी मोटरसाइकिलें लॉन्च की जाएंगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

हिमालयन 450 को पिछले कुछ महीनों में भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। आने वाले महीनों में घरेलू बाजार के अंदर लॉन्च होने से पहले इसकी वैश्विक शुरुआत होने की संभावना है। दोहरे उद्देश्य वाली ये एडवेंचर टूरर बाइक KTM 390 एडवेंचर को टक्कर देने वाली है। ये बिल्कुल नए फ्रेम पर विकसित की गई है, जिसके हिमालयन 411 और स्क्रैम 411 में पाए जाने वाले फ्रेम की तुलना में हल्का होने की उम्मीद है।

यह स्पष्ट रूप से मौजूदा हिमालयन के ऊपर स्थित होगी और एकदम नए 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर से पावर प्राप्त करेगी। ये ऑयल कूल्ड इंजन लगभग 40 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। बाइक में एक नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लॉन्ग ट्रैवल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ऑफसेट रियर मोनोशॉक, डुअल-चैनल एबीएस और स्लिपर क्लच शामिल होगा।

2. नई जेनेरशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

बुलेट 350 को लंबे समय से भारत में एक नई पीढ़ी मिलने की उम्मीद की जा रही है। कई बार इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। हम उम्मीद करते हैं कि चेन्नई स्थित निर्माता आने वाले महीनों में नई पीढ़ी की बुलेट 350 को पेश करेगी और इसमें चेसिस, मैकेनिकल बिट्स और इंजन सहित मौजूदा क्लासिक 350 जैसा बहुत कुछ मिलने वाला है। ये रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती पेशकशों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को बरकरार रख सकती है और इसमें एक एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन होगा, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। ये बाइक एक संशोधित डिजाइन और कलर स्कीम के साथ पेश की जाएगी।

3. रॉयल एनफील्ड हंटर 450

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हिमालयन 450 के बाद, रॉयल एनफील्ड उसी 450 सीसी इंजन द्वारा संचालित एक नया रोडस्टर लॉन्च करेगी। इसे हंटर 450 नाम दिया जा सकता है और यह केटीएम 390 ड्यूक, बीएमडब्ल्यू जी310 आर और आने वाली टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को टक्कर देगी।

4. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

SG650 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन इस साल इटली के मिलान में EICMA शो में डेब्यू कर सकता है। भारतीय बाजार में इसका लॉन्च अगले साल की शुरुआत में हो सकता है।