रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 4 नई मोटरसाइकिलें, जानें डिटेल्स

Royal Enfield Classic 350 Bobber

रॉयल एनफील्ड अगले 12 महीनों में भारतीय बाजार के अंदर 4 नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की योजना बना रही है

रॉयल एनफील्ड 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लोकप्रिय क्लासिक सीरीज में अपडेटेड क्लासिक 350, सिंगल-सीटर गोन क्लासिक 350 और क्लासिक नेमप्लेट वाली फ्लैगशिप 650 सीसी मॉडर्न रेट्रो रोडस्टर आने की उम्मीद है। इसके अलावा, 450 सीसी और 650 सीसी रेंज को और बेहतर बनाया जाएगा। आइए इन आगामी मॉडलों के बारे में जान लेते हैं।

1. अपडेटेड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म वाली क्लासिक 350 को 2021 में लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ब्रांड के अन्य 350 सीसी मॉडल जैसे हंटर 350, बुलेट 350 और मीटिओर 350 ने भी प्रभावशाली बिक्री हासिल की है। निकट भविष्य में इन मॉडलों को भी मिड-लाइफ अपडेट मिलने की उम्मीद है।

classic 350-3

क्लासिक 350 को अगले दो महीनों में अपडेट मिलने की उम्मीद है। इस अपडेट में संभवतः नए कलर ऑप्शन, अपडेटेड ग्राफिक्स और अतिरिक्त सुविधाएं शामिल होंगी। मौजूदा 349 सीसी SOHC एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन को जारी रखा जाएगा, जो 20 एचपी से थोड़ा ज्यादा पावर और 27 एनएम का टॉर्क देता है ओर इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

2. गोन क्लासिक 350

classic-350-bobber-patent.jpg

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का सिंगल-सीट बॉबर वैरिएंट पेश करने की योजना बना रही है, जिसे संभवतः गोन क्लासिक 350 नाम दिया जाएगा, क्योंकि ट्रेडमार्क दायर किया गया है। इस मॉडल में स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में उठा हुआ हैंडलबार, व्हाइटवॉल टायर और अपडेटेड एर्गोनॉमिक्स शामिल होंगे। इसके साल के अंत में गोवा में मोटोवर्स 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

3. क्लासिक 650 ट्विन और बुलेट 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन नाम को भी ट्रेडमार्क किया गया है और इसका इस्तेमाल आगामी 650 सीसी रेट्रो/मॉडर्न रोडस्टर के लिए किया जाएगा। इसके 2025 की शुरुआत में डेब्यू करने की उम्मीद है। इसे पहले ही भारत के साथ-साथ यूरोप में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह राउंड एलईडी हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, वायर-स्पोक्ड फ्रंट और रियर व्हील, क्रोम एक्सेंट, सिग्नेचर पायलट लैंप आदि से लैस होगी।

Royal-Enfield-Classic-650-Spied-2.jpeg

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन में 648 सीसी पैरेलल ट्विन-सिलिंडर इंजन होगा, जो 47 पीएस की पावर और 52 एनएम का टॉर्क देगा ओर इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह शॉटगन 650 से सबफ्रेम उधार लेगी। इसी तर्ज पर, बुलेट 650 को अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह अपने 350 सीसी बुलेट सिबलिंग से काफी प्रेरित होगी।