रॉयल एनफील्ड 3 नई मोटरसाइकिलों के साथ हिमालयन रेंज का करेगी विस्तार

royal enfield himalayan electric_-3

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में हिमालयन पोर्टफोलियो को व्यापक बनाने के लिए 3 नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी

रॉयल एनफील्ड हिमालयन वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे कुशल और सक्षम एडवेंचर मोटरसाइकिलों में से एक है। पिछले साल, चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने हिमालयन 411 को फेज-वाइज तरीके से बंद करते हुए बिल्कुल नई हिमालयन 450 पेश की थी। अब रॉयल एनफील्ड के पास हिमालयन रेंज का विस्तार करने की कुछ बड़ी योजनाएं हैं। इस लेख में हम भारत में आने वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन मोटरसाइकिलों के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन रैली एडिशन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन रैली एडिशन को सवारों के ऑफ-रोडिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए कई कस्टम-निर्मित घटकों के साथ कई बार परीक्षण के रूप में देखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमालयन रैली को नकल गार्ड, क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस टायर और रैली टेल काउल के साथ पेश किया जाएगा।

royal-enfield-himalayan-450-rally-raid
Pic Source: 91Wheels

इसके अलावा, मोटरसाइकिल में अप-स्वेप्ट पोजिशन में एक अलग एग्जॉस्ट पाइप भी होगा। इसमें वही 452cc लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा रहेगा, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हिमालयन रैली एडिशन 22 नवंबर को गोवा में मोटोवर्स 2024 में डेब्यू करेगी।

2. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650

Royal-Enfield-Himalayan-650.jpg

रॉयल एनफील्ड 650cc इंजन के साथ बेहद लोकप्रिय हिमालयन के बड़े और ज्यादा पावरफुल वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में चेन्नई में कंपनी की प्रोडक्शन फैसिलिटी के पास हिमालयन 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इंटरसेप्टर 650 पर आधारित यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ उसी 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन से पावर लेते हुए एक ट्रेलिस फ्रेम का उपयोग करेगी। हमें उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।

3. रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक बाइक

royal enfield himalayan electric_

रॉयल एनफील्ड एक अनदेखे क्षेत्र में कदम रख रही है, यानी एक ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है। हमने इस ब्रांड की दिग्गज रोडस्टर्स, क्रूजर और एडवेंचर बाइक देखी हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब हम रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देखेंगे। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इसकी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 4 नवंबर को इटली में EICMA 2024 में डेब्यू करेगी।