रॉयल एनफील्ड भारत में लाएगी 6 नई मोटरसाइकिलें – नई बुलेट 350 से शॉटगन 650 तक

royal enfield SG650

यहाँ रॉयल एनफील्ड की उन 6 आगामी मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था और यह मोटरसाइकिल मूलरूप से हिमालयन का रोड-ओरिएंटेड वर्जन है। हालाँकि कंपनी यहीं नहीं रूकना चाहती है, बल्कि अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना को साथ लेकर चल रही है, जिसके तहत भविष्य में भारत में रॉयल एनफील्ड की कई और नई मोटरसाइकिलों को देखा जाएगा।

रॉयल एनफील्ड साल 2023 के अंत तक भारतीय बाजार में 6 नई मोटरसाइकिलों लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें 350 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों से लेकर 650 सीसी सेगमेंट तक की मोटरसाइकिलें शामिल होंगी। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड एक ज्यादा पावरफुल हिमालयन एडवेंचर बाइक को भी पेश करेगी।

1. रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड 2022 के मध्य तक रेट्रो क्लासिक रोडस्टर हंटर 350 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके भी मीटिओर 350 की तरह ‘जे’ प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है और यह अपने इंजन विकल्प मीटिओर 350 के साथ साझा करेगी। इस बाइक को कई मौकों पर देश में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें सिंगल-पीस सीट, रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैम्प, डिस्क ब्रेक और अलाय व्हील आदि होंगे।royal-enfield-hunter-350-spied.jpg

2. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल बुलेट 350 के नए जेनरेशन की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है। नए मॉडल के ब्रांड के नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है। इससे बाइक में कंपन कम होगा और इसकी पऱफार्मेंस में भी सुधार होगा। यह वही प्लेटफार्म है, जिसपर मीटिओर 350 और नई क्लासिक 350 को विकसित किया गया है। नई बुलेट भी मीटिओर और क्लासिक के साथ 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन भी साझा कर सकती है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

3. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड ने 2021 EICMA शो में SG650 कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था, जिसके प्रोडक्शन वर्जन को शॉटगन 650 कहा जा रहा है। कंपनी ने विदेशी धरती पर नई बॉबर का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। मोटरसाइकिल में राउंड हेडलैम्प्स और रियर-व्यू मिरर्स के साथ-साथ टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और वाइड रियर मडगार्ड जैसे क्लासिक डिज़ाइन एलिमेंट हैं।Royal-Enfield-Shotgun-650इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ट्रिपर नेविगेशन के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलने की संभावना है और इसे पावर देने के लिए 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर टार्क विकसित करता है। यह वही इंजन है, जो मौजूदा 650 ट्विन्स को पावर देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालाँकि कंपनी इस पावरट्रेन को नए सिरे से ट्यून कर सकती है।

4. रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650

रॉयल एनफील्ड एक क्रूजर मोटरसाइकिल का भी परीक्षण कर रही है, जिसे सुपर मीटिओर का नाम दिया गया है। कंपनी ने इसके पहले इस नेमप्लेट का इस्तेमाल 1952 और 1962 के बीच अमेरिका में सुपर मीटिओर के रूप में कर चुकी है। हालाँकि यह नई मोटरसाइकिल 650 ट्विन्स के साथ अपने पावरट्रेन को साझा कर सकती है।Royal Enfield 650 cruiserइसमें सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होगा और ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। यह मोटरसाइकिल 2019 में अनावरण किए गए KX कॉन्सेप्ट से अपने कुछ डिज़ाइन तत्वों को साझा कर सकती है और इसमें आगामी शॉटगन 650 और इंटरसेप्टर 650 की तरह सुविधाएं हो सकती हैं।

5. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड 2023 में देश में एक नई 650 सीसी क्लासिक मोटरसाइकिल को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई क्लासिक 650 में सर्कुलर हेडलैंप और टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक जैसे रेट्रो डिजाइन एलिमेंट होंगे। इसमें रिमूवेबल पिलियन यूनिट के साथ स्प्लिट सीट्स, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और एक एक्सेंट्रिकली माउंटेड सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलेगा। इसमें भी सस्पेंशन सेटअप आगामी 650 मोटरसाइकिलों और पावरट्रेन 650 ट्विन्स के समान हो सकते हैं।

6. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड भारत में हिमालयन के एक पावरफुल वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे हाल ही में देश में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को एक नया 450 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो लगभग 40 बीएचपी की पावर और 45 न्यूटन मीटर का पैदा विकसित करने में सक्षम होगा। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।Royal-Enfield-Himalayan-450-spid-cruising-on-highwayइस मोटरसाइकिल को कथित तौर पर 3 सवारी मोड मिलेंगे, जिसमें रोड, रेन और ऑफ-रोड शामिल होंगे। नई हिमालयन 450 में स्विचेबल एबीएस और राइड-बाय-वायर सिस्टम होगा। यह बाइक फ्रंट में 21 इंच और रियर में 17 इंच के व्हील पर सवारी करेगी। भारत में इस मोटरसाइकिल को साल 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।