रॉयल एनफील्ड भारत में लाएगी 6 नई 650 सीसी मोटरसाइकिलें

royal enfield SG650

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 6 नई 650 सीसी मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है और यहाँ उनके बारे में जानकारी दी गई है

रॉयल एनफील्ड ने साल 2018 के अंत में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च किया था और ये दोनों ही मोटरसाइकिलें भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी सफल रही हैं। इन मोटरसाइकिलों के साथ कंपनी ने प्रीमियम प्रतिस्पर्धियों को आसानी से पछाड़ते हुए मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की है।

रॉयल एनफील्ड अपनी इन दोनों मोटरसाइकिलों की सफलता से उत्साहित है और अपनी 650 सीसी रेंज का विस्तार करने वाली है, जिसके तहत सुपर मीटिओर 650 का हाल ही में डेब्यू किया गया है। इस बाइक की कीमत लगभग 4 लाख रुपये होने की उम्मीद है। यह बाइक एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और 43 मिमी शोवा-सोर्स यूएसडी फ्रंट फोर्क्स जैसी अधिक प्रीमियम सुविधाओं के साथ पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से ऊपर स्थित होगी।

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 की देश में फरवरी 2023 में डिलीवरी शुरू होगी और इसके पहले जनवरी में इसे लॉन्च किया जाएगा। इस रेट्रो मोटरसाइकिल निर्माता को पहले ही 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित 2-इन-1 एग्जॉस्ट, प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन के साथ एक स्क्रैम्बलर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

royal-enfield-650-cc-upcoming-bikesकंपनी ने पिछले साल SG 650 कॉन्सेप्ट को EICMA में प्रदर्शित किया था और यह भी एक क्लासिक-थीम वाली 650 सीसी टूरिंग मोटरसाइकिल होगी। एक आंतरिक प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी मिली है कि कंपनी 650 सीसी मोटरसाइकिलों की एक लंबी सीरीज पर कार्य कर रही है और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 पर आधारित पूरी तरह से निष्पक्ष 650 विकसित कर रही है।

इस मोटरसाइकिल में हिमालयन जैसी स्टाइल होगी और बुलेट-थीम वाला एक ड्यूल परपज 650 सीसी एडवेंचर टूरर बाइक भी होगी, जो लॉन्च होने पर 650 सीसी रेंज की एंट्री लेवल मॉडल होगी। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि इनमें से अधिकांश मोटरसाइकिलों की लॉन्च अभी भी दूर है। हालाँकि उम्मीद है कि शॉटगन 650 अगली बार पेश की जाएगी, क्योंकि इसके उत्पादन वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

royal enfield adventure motorcycleरॉयल एनफील्ड भविष्य के लिए अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी पेश करने की तैयारी कर रही है और हाल ही में एक प्रोटोटाइप की तस्वीर भी लीक हुई हैं। 650 सीसी प्लेटफॉर्म के अलावा रॉयल एनफील्ड 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित एक नई 450 सीसी एडवेंचर टूरर और स्क्रैम्बलर को भी लाएगी।

भारत में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि एंट्री-लेवल लाइनअप को पूरा करने के लिए कंपनी अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल बुलेट 350 के नए जेनरेशन को 2023 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इस तरह भविष्य में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी नई मोटरसाइकिलों की एक सीरीज को किस तरह भारतीय बाजार में उतारती है।