रॉयल एनफील्ड भारत में लाएगी 3 नई 650 सीसी मोटरसाइकिलें

royal enfield SG650

रॉयल एनफील्ड अगले कुछ महीनों में सबसे पहले शॉटगन 650 और सुपर मीटिओर 650 की वैश्विक शुरुआत कर सकती है, जबकि निकट भविष्य में स्क्रैम्बलर 650 को भी पेश किए जानें की उम्मीद है

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में घरेलू बाजार के लिए कई नई मोटरसाइकिलों का विकास कर रही है, जिसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ हिमालयन 450 डुअल-पर्पज एडवेंचर टूरर और स्क्रैम्बलर-स्टाइल 450 शामिल है। इन दोनों मोटरसाइकिलों के अलावा कंपनी तीन और नई मोटरसाइकिलों पर कार्य कर रही है, जो प्रीमियम 650 सीसी सेगमेंट में दस्तक देने वाली हैं।

खबरों की मानें तो ये तीन रॉयल एनफील्ड 650 सीसी बाइक्स ब्रांड के मौजूदा 650 ट्विन्स प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। कंपनी यह कवायद इसलिए कर रही है, क्योंकि साल 2018 में इस सेगमेंट में लॉन्च होने वाली कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

लिहाजा रॉयल एनफील्ड नए खरीददार वर्ग को आकर्षित करने के लिए और नई मोटरसाइकिल को लाना चाहती है। यह चेन्नई बेस्ड ब्रांड देश में एसजी 650 कॉन्सेप्ट पर आधारित एक नए उत्पादन मॉडल की टेस्टिंग कर रही है, जबकि दूसरा मॉडल एक क्रूजर हो सकता है, जिसे फिलहाल सुपर मीटिओर 650 कहा जा रहा है। वहीं तीसरा मॉडल स्क्रैम्बलर-स्टाइल 650 सीसी हो सकती है।

Royal-Enfield-650-Roadster-1.jpeg
Pic Source: GaadiWaadi.com

माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड अपने सुपर मीटिओर 650 और शॉटगन 650 की शुरूआत आगामी EICMA शो या राइडर मेनिया में कर सकती है। ये दोनों ही मोटरसाइकिल ड्यूल क्रैडल चेसिस पर आधारित होंगी और अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क सेटअप से लैस होंगे। कंपनी इन्हें अपने पोर्टफोलियो में कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 से ऊपर रख सकती है।

इन मोटरसाइकिलों के साथ एलईडी हेडलैम्प जैसी सुविधाओं की पेशकश की जाएगी और वे आरामदायक हैंडलबार और बड़े आकार के फ्यूल टैंक के साथ पेश किए जाएंगे, जो लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त होंगे। इसके बाद रॉयल एनफील्ड द्वारा स्क्रैम्बलर 650 को निकट भविष्य में पेश किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि इसे यूनाइटेड किंगडम में एक बार कैमरे में कैद किया गया है। वहीं शॉटगन 650 और सुपर मीटिओर 650 को भी कई बार देखा गया है।

royal-enfield-650-scrambler-3इन रॉयल एनफील्ड 650 सीसी मोटरसाइकिलों के पावरट्रेन की बात करें तो इन्हें ब्रांड के 648 सीसी समानांतर ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि फिलहाल 650 ट्विन्स में 47 पीएस की पावर और 52 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही इन्हें स्लिपर क्लच, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम आदि मिल सकता है।