रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर (650 सीसी क्रूजर) का जल्द हो सकता है अनावरण

Royal-Enfield-KX650

भारत में रॉयल एनफील्ड की 650सीसी क्रूजर को सुपर मीटिओर के नाम से 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि आरई ट्विन 650 के समान इंजन से संचालित हो सकती है

लोकप्रिय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर ब्रांड की सबसे बहुप्रतिक्षित मोटरसाइकिलों में से एक है और कंपनी जल्द ही इस 650 सीसी क्रूजर का अनावरण करने जा रही है। खबरों की मानें तो इस मोटरसाइकिल सुपर मीटिओर नाम दिए जानें की संभावना है और इसे इटली में पहली बार 2021 EICMA शो में दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है।

बता दें कि सुपर मीटिओर नाम कंपनी के लिए कोई नया नहीं है, क्योंकि इस ब्रांड का इस्तेमाल 50 के दशक की शुरुआत में अमेरिकी बाजार के लिए किया गया था। सुपर मीटिओर लॉन्च होने पर भारत में सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड बन जाएगी, जो कि भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य कुछ हिस्सों के लिए एक प्रीमियम क्रूजर के रूप में बेची जाएगी, लेकिन इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होगी।

स्टाइल की बात करें तो इस बाइक में रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और फॉरवर्ड-सेट फुटपेग की सुविधा होगी, जो बेहतर एर्गोनॉमिक्स प्रदान करेंगे। इस मोटरसाइकिल में क्रोम बेज़ल के साथ एक गोल हेडलाइट, एक टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन-साइड एग्जॉस्ट कैनिस्टर और एक राउंड टेललाइट की सुविधा होगी, जबकि इसमें मौजूदा 650 सीसी मोटरसाइकिल की तरह ही ट्विन साइडेड एग्जॉस्ट पाइप्स होंगे।

RE KX650 Cruiserसुपर मीटिओर को पावर देने के लिए रॉयल एनफील्ड की ट्विन 650 सीसी बाइक की तरह ही 648 सीसी, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिल सकता है, जो कि मौजूदा फार्म में 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस मोटर को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों की मानें तो सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में अपसाइड-डाउनट फोर्क्स और रियर में ट्विन-साइडेड स्प्रिंग शामिल होंगे, जबकि ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक होंगे, जो कि इसे कंट्रोल करने का कार्य करेंगे। यह आगामी क्रूजर मोटरसाइकिल अलॉय व्हील से लैस होगी, जिसमें ट्यूबलेस टायर होंगे।

Royal Enfield Cruiser 650उम्मीद है कि सुपर मीटिओर को रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम मिल सकता है, जो कि पहले से ही रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 और हिमालयन में उपलब्ध है। यह सिस्टम ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से जुड़ता है और टर्न बाइ नेविगेशन प्रदान करता है। इसके अलावा बाइक में इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स सबसे कम रहने की संभावना है और सेफ्टी नेट में डुअल-चैनल ABS शामिल होना चाहिए।

भारत में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर के 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है और यह भी अन्य आरई मोटरसाइकिलों की तरह कई एक्सेसरीज और MIY प्रोग्राम के साथ उपलब्ध हो सकता है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1.84 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इस तरह आगामी सुपर मीटिओर क्लासिक 350 के बाद ब्रांड की अगली सबसे बड़ी लॉन्च होने जा रही है।