रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 और शॉटगन 650 का इस साल होगा डेब्यू

royal enfield SG650

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 और शॉटगन 650 अपने इंजन मौजूदा 650 ट्विन के साथ साझा करेंगी और इनके 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपंनी रॉयल एनफील्ड भारत के लिए एंट्री-लेवल 350 सीसी मोटरसाइकिलों से लेकर 650 सीसी की रेंज में कई नई मोटरसाइकिलों की एक विस्तृत सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही भारत में स्क्रैम 411 को लॉन्च करने जा रही है, जो कि मूलरूप से एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन का रोड ओऱिएंटेड वर्जन होगा।

इसके अलावा कंपनी की योजना में अगले साल देश में दो नई 650 सीसी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की है। रिपोर्ट की मानें तो रॉयल एनफील्ड देश में एक बिल्कुल-नई 650 सीसी क्रूजर मोटरसाइकिल पर कार्य कर रही है, जिसे सुपर मीटिओर नाम दिए जानें की संभावना है। इसके साथ ही कंपनी भारतीय बाजार के लिए सिंगल सीटर 650 सीसी बाइक तैयार कर रही है, जिसे शॉटगन नाम दिया जा सकता है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नई मोटरसाइकिल का अनावरण 2022 EICMA में SG650 क्रूजर कॉन्सेप्ट के रूप में किया गया था। ये 650 सीसी मोटरसाइकिलें अपने पावरट्रेन मौजूदा 650 ट्विन यानी इंटरसेप्ट 650 और कॉन्टिनेंटल 650 से साझा करेंगी। इस तरह से ये 648 सीसी, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होंगी, जो कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आएंगी।Royal Enfield 650 cruiserवर्तमान में यह इंजन 47 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक्स में फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होगा और क्रूजर में स्टैंडर्ड ड्यूल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ डिस्क ब्रेक होंगे।

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर में एक गोलाकार हेडलैंप, मोटे टायरों के साथ फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच का व्हील होगा। यह बाइक टर्न इंडिकेटर्स के साथ गोल टेल-लैंप और ट्विन-पाइप एग्जास्ट सिस्टम से लैस होगी और दोनों ही मोटरसाइकिलों को एक नया ट्रिपर नेविगेशन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 अपने SG650 कॉन्सेप्ट के साथ कई स्टाइलिंग एलिमेंट साझा करेगा। इस मोटरसाइकिल में एल्युमिनियम और ब्लैक कलर, इंटीग्रेटेड पोजिशन लाइट्स के साथ राउंड हेडलैंप, सिंगल सीट, यूएसडी फोर्क्स आदि होंगे। इन मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 3 लाख रूपए से लेकर 3.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।