टेस्टिंग के दौरान Royal Enfield Classic 650 और Meteor 650 (Cruiser) आई नजर

Royal Enfield Cruiser 650

रॉयल एनफील्ड ने भारत में कुछ नई 650 सीसी की नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिन्हें कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार को लेकर काफी आक्रामक है, जिसके तहत कंपनी ने पिछले साल रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च किया था, बल्कि इस साल कंपनी की प्रमुख मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 650) की नई जेनरेशन भी आने वाली है।

हालांकि कंपनी केवल क्लासिक के नए जेनरेशन को लेकर नहीं बल्कि कई अन्य बाइक को लेकर आने की योजना कर रही है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर (Royal Enfield 650cc Cruiser) है, जिसे KX650 के नाम से भी जाना जाता है। यह नई मोटरसाइकिल कंपनी के ट्विन 650 यानि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है।

भारत में रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर (KX650) को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन इस बार जिस प्रोपोटाइप को देखा गया है, जिसके वीडियो को Royal Bangalorean Raj द्वारा अपलोड किया गया है। वीडियो में केवल एक नहीं बल्कि तीन मोटरसाइकिल हैं और तीनों मॉडल 650cc प्रतीत होते हैं। ऐसे में अटकलों की मानें तो अन्य दो मोटरसाइकिलें मीटिओर 650 और क्लासिक 650 हो सकती हैं।

क्रूजर की निर्धारित स्टाइल और एर्गोनॉमिक्स के विपरीत, यह दो नए मॉडल अधिक ईमानदार एर्गोनॉमिक्स और लंबे रुख के साथ दिखते हैं। हालांकि कथित तौर पर क्लासिक 650 के स्पाई वीडियो में स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सकता है, जबकि तीसरे मॉडल को Meteor 650 कहा जा सकता है, जो आसानी से समझने योग्य है।

इस मोटरसाइकिल में एक टेल सेक्शन है जो कि Meteor 350 के रियर एंड की तरह है और इसमें गोल एलईडी टेल लैंप, राउंड इंडिकेटर्स, पिलियन सीट और ग्रिल रेल जैसी चीजें मौजूदा मीटिओर 350cc की तरह दिखती हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बाइक के दो एडिशन टेस्टिंग के दौर से गुजर रहे थे। जबकि उनमें से एक में ब्लैक-आउट रियर फेंडर और सहायक उपकरण जैसे विंडस्क्रीन और क्रैश गार्ड के साथ थे, जबकि दूसरे को एक्सेसरीज़ से वंचित किया गया था और क्रोम-तैयार फेंडर को सपोर्ट किया गया था।

Royal Enfield Cruiser 650

तथ्य यह है कि इन बाइक्स में ट्विन एग्जॉस्ट थे और 120-130 किमी प्रति घंटे (जैसा कि वीडियो में बताया गया है) की रफ्तार से सहजता से चल रहे थे, जो कि यह दर्शाता है कि यह 650cc इंजन द्वारा संचालित थे। इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में, यह इंजन 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। हालांकि देखी नई मोटरसाइकिलों का पावर आउटपुट अलग हो सकता है।

हालांकि रॉयल एनफ़ील्ड की आगामी 650cc मोटरसाइकिलों के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन तस्वीरें स्पष्ट रूप से बताती हैं कि रॉयल एनफ़ील्ड इस प्लेटफार्म का उदारता से इस्तेमाल कर रही है। इसलिए इनकी आधिकारिक लॉन्च बहुत दूर नहीं हैं। हालांकि हमें अभी कंपनी की ओर से अधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए।